मुजफ्फरपुर: शिक्षक नियोजन में तेजी लाने के लिए जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियम के अनुसार नियोजन कैंप लगाकर शिक्षक बहाली का निर्देश दिया गया.
डीएम ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को समय से शिक्षक नियोजन शिविर में आना होगा. इस तिथि पर नहीं आने वाले लोगों की उम्मीदवारी समाप्त हो जायेगी.
डीपीओ स्थापना ने जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार को बताया कि विभाग की ओर से जिले के लिए नियोजन पत्र वितरण के लिए कैंप की तिथि तय कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने योग्य अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची तैयार कर ली है. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.