Advertisement
नूनफर मोहल्ले के भाई-बहन की मोतिहारी में डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : लौकाहां पकड़िया गांव में ननिहाल आये दो सगे भाई-बहन की मौत तिरहुत मुख्य नहर में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. दोनों की पहचान सरैयागंज टावर चौक निवासी चंदन कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार (10) व पलक कुमारी (8) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने […]
मुजफ्फरपुर/मोतिहारी : लौकाहां पकड़िया गांव में ननिहाल आये दो सगे भाई-बहन की मौत तिरहुत मुख्य नहर में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. दोनों की पहचान सरैयागंज टावर चौक निवासी चंदन कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार (10) व पलक कुमारी (8) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
सोनालाल साह के लड़के धनंजय साह की शादी 25 जून को होनी है. शादी में शरीक होने सोनालाल की पुत्री अपने बच्चों के साथ आयी थी. मंगलवार करीब नौ बजे बच्चे खेल-खेल में नहर में नहाने गये, जहां पानी मे डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई पूरी कर जल्द ही सरकारी सहायता राशि दी दी जायेगी.
25 जून को होनी है शादी, पति से जिद करके 14 जून को गयी थी मायके: मोतिहारी के लौकहां पकड़िया स्थित चंदन कुमार गुप्ता के ससुराल में 25 जून को उसके साले की शादी है. चंदन की पत्नी जिद करके 14 जून के ही अपने तीनों बच्चे के साथ मायके गयी थी. उसका कहना था कि बहुत दिनों से वह मायके नहीं गयी है. इस बार कुछ दिन घूमने को भी मिलेगा. लेकिन, मंगलवार को दो मासूम बच्चों की मौत से वह पूरी तरह से टूट गयी. बार-बार दोनों के शव से लिपट कर बेहोश हो रही थी.
शादी में खूब नाचने-गाने की बात कह कर गये थे आशीष व पलक
मुजफ्फरपुर : आशीष व पलक अपने मामा की शादी में खूब नाचने-गाने की बात कह ननिहाल गये गये. पलक ने शादी में नाचने के लिए टेलीविजन पर गाना देखकर डांस भी सीखा था. लेकिन, मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों मासूमों की मौत नहर में डूबने से हो गयी. उनकी मौत की खबर जैसे ही नूनफर स्थित घर पर मिली, तो पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के चीत्कार को देख आस-पास के लोगों के भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. दादा उमाकांत प्रसाद बार-बार बेहोश हो रहे थे.
वहीं, दादी प्रभा देवी छोटे बेटे के ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने कटिहार गयी थी. वह भी पोता-पोती की मौत की खबर सुनकर तुरंत घर के लिए निकल गयी. देर शाम आशीष आैर पलक का शव घर पहुंचा. इधर, सरैयागंज टावर स्थित चंदन के गैलन दुकान पर भी सन्नाटा पसरा रहा.
सुबह आठ बजे दोनों बच्चों ने पापा से की थी बात
सुबह आठ बजे आशीष और पलक ने फोन पर अपने पापा चंदन कुमार गुप्ता से बात की थी. दोनों बहुत खुश थे और शादी को खूब मस्ती करने की बात कह रहे थे. पलक बार-बार अपने पिता को जल्दी शादी में बुलाने कि जिद्द कर रही थी. चंदन उसको समझाते हुए बोले कि शुक्रवार को वह पहुंच जायेंगे. तो वह मान गयी. फिर, साढ़े नौ बजे दोनों की नहर में डूबने से मौत की खबर चंदन को मोबाइल पर मिली. वह भागे-भागे अपने ससुराल पहुंचा.
भैया-दीदी की मौत से आहिल बेखबर
मुहल्ले के लोगों का कहना था चंदन की बेटी पलक व बेटा आशीष बहुत ही चंचल थे. दोनों हमेशा दादा-दादी के आगे-पीछे रहते थे. आशीष का दादा से और पलक की दादी से खूब बनती थी. दोनों की मौत के बाद लोग भगवान को कोस रहे थे. वहीं, भैया और दीदी की मौत की खबर से तीन साल का आहिल बिल्कुल बेखबर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement