Advertisement
सप्तक्रांति का एसी फेल यात्रियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : गर्मियों के दिनों में ट्रेनों मेें एसी का खराब होना लगातार जारी है. हर दिन किसी न किसी ट्रेन के एसी फेल हाेने की बात सामने आती है.मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस की बी वन व बी टू बोगी का एसी जंक्शन पर ही खराब हो […]
मुजफ्फरपुर : गर्मियों के दिनों में ट्रेनों मेें एसी का खराब होना लगातार जारी है. हर दिन किसी न किसी ट्रेन के एसी फेल हाेने की बात सामने आती है.मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस की बी वन व बी टू बोगी का एसी जंक्शन पर ही खराब हो गया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के समय पर प्लेस होने के बाद यात्री अपने-अपने सीट पर बैठने लगे.
बी वन व बी टू बोगी में यात्रा करनेवाले यात्री जब बोगी में गये, तो उसमें काफी गर्मी लग रहा था. यात्रियों को लगा कि एसी जल्द ही शुरू हो जायेगा. लेकिन, कुछ देर बाद जब बोगी में लगे एसी व पंखे नहीं चले, तब यात्री गर्मी से बिलबिला गये. दोनों बोगी के यात्री बाहर आ गये और हंगामा करने लगे. वहीं, एक यात्री ने मंत्रालय में फोन कर एसी खराब होने की शिकायत की. साथ ही ट्वीटर के माध्यम से रेल मंत्री काे शिकायत की. एसी खराब होने की सूचना मिलते ही संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुंच कर एसी बनाने में जुट गये. कार्य होते देख बाहर खड़े यात्री वापस बोगी में आ गये.
इस दौरान कर्मियों को आक्रोशित यात्रियों की आक्रोश भी झेलनी पड़ी. ट्रेन के खुलने तक एसी नहीं बना. वहीं, संबंधित कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन के खुलने के साथ एसी चलने लगेगा. बैटरी के चार्ज नहीं होने से एसी नहीं चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement