Advertisement
ट्रेनिंग पहले ही दिन फेल
मुजफ्फरपुर : जीएसटी रिटर्न की संख्या बढ़ाने के लिए सेल टैक्स मुख्यालय का निर्देश पहले दिन ही फेल हो गया. विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार सेल टैक्स विभाग ने सोमवार की दोपहर कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर रखा था, लेकिन चार कारोबारी ही पहुंचे. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि […]
मुजफ्फरपुर : जीएसटी रिटर्न की संख्या बढ़ाने के लिए सेल टैक्स मुख्यालय का निर्देश पहले दिन ही फेल हो गया. विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार सेल टैक्स विभाग ने सोमवार की दोपहर कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर रखा था, लेकिन चार कारोबारी ही पहुंचे.
विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स, बेला इंडस्ट्री, थोक वस्त्र विक्रेता व खुदरा वस्त्र विक्रेता को पत्र जारी किया गया था, लेकिन कारोबारी नहीं पहुंचे. पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कारोबारियों की परेशानियों को दूर किया जाये, लेकिन वे इच्छुक नहीं दिख रहे हैं. जानकारी हो कि जिले में 62 फीसदी ही जीएसटी रिटर्न दाखिल हो रहा है. अन्य कारोबारी रिटर्न के प्रति जागरूक नहीं हैं. व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. डीएम ने भी सेल टैक्स अधिकारियों को कहा था कि 50-50 कारोबारियों का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement