10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस ने सुपारी लेकर मारी थी किराना व्यवसायी को गोली

मुजफ्फरपुर : किराना व्यवसायी दीपक चौधरी को प्रिंस ठाकुर ने सुपारी लेकर गोली मारी थी. उसके साथ मयंक ठाकुर व उदित झा भी थे. गोली मारने के बाद मयंक ने दीपक का झोला जबकि उदित उसकी बाइक लेकर मौके से भागे थे. पहचान छिपाने के लिए तीनों ने पुरैना पोखर के समीप बाइक छोड़ दी […]

मुजफ्फरपुर : किराना व्यवसायी दीपक चौधरी को प्रिंस ठाकुर ने सुपारी लेकर गोली मारी थी. उसके साथ मयंक ठाकुर व उदित झा भी थे. गोली मारने के बाद मयंक ने दीपक का झोला जबकि उदित उसकी बाइक लेकर मौके से भागे थे. पहचान छिपाने के लिए तीनों ने पुरैना पोखर के समीप बाइक छोड़ दी और भागकर मनीष ठाकुर के घर पर छिप गये. घटना में मनीष की ही बाइक का इस्तेमाल किया गया था. वहां रात बिताने के बाद सभी अगले दिन अपने- अपने घर चले गये. यह खुलासा रविवार को हथियार के साथ गिरफ्तार शातिर अपराधी मयंक ठाकुर उर्फ मोनू ने सदर पुलिस को दिये बयान में किया है.
रविवार को गिरफ्तार मयंक व उसके साथी कन्हाई ठाकुर, ब्रजेश कुमार और चंदन कुमार को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, हत्याकांड के मास्टरमाइंड प्रिंस ठाकुर व उदित झा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी कर रही है.एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में लूट के दौरान हत्या की बात सामने आयी है. लेकिन पैसे के लेन- देन के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. मयंक के पास से बरामद एक एटीएम पर भी दीपक का नाम लिखा हुआ है.
नौ जून को पताही में बना था हत्या का प्लान: मयंक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि प्रिंस ठाकुर ने 9 जून को फोन कर पताही मिलने बुलाया. प्रिंस ने उसको अपने लिए एक काम करने के लिए बोला. उसने बताया कि जिसका काम करना है. इसके एवज में मोटा रकम मिलेगा. वह दुकान बंद करके घर जाता है, उस समय उसके पास कैश भी होता है. इसके बाद 10 जून को उदित झा और प्रिंस ने रेकी की थी.
दुकान से निकलते ही गोली मारने की थी प्लानिंग:
घटना वाली रात मनीष ठाकुर की सफेद रंग की अपाचे बाइक लेकर प्रिंस, उदित व मयंक पताही चौक स्थित दीपक चौधरी के किराना दुकान के समीप पहुंच गये. तीनों काफी देर तक उसका दुकान से निकलने का इंतजार किये. लेकिन, वह दुकान से नहीं निकला. लेट होने पर सभी मधुबनी फोरलेन पर उसका इंतजार करने लगे. जैसे ही दीपक वहां पहुंचा कि प्रिंस ने सामने से बाइक लगा दी. नाम पूछा तो दीपक ने अपना गलत नाम बताया, इसके बाद भी प्रिंस ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर गोली मार दी.
प्रिंस को सुपारी देने वाले की तलाश : मयंक ने पुलिस को बताया कि प्रिंस ने किससे और क्यों दीपक की हत्या की सुपारी ली थी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उसे लूट की बात कह घटना में शामिल किया था. लेकिन उसकी हत्या कर दी. प्रिंस बस पैसे की लेन- देन की बात कह रहा था.
मिथिलेश का भाई है ब्रजेश: बिहार पुलिस का जवान ब्रजेश शातिर अपराधी मिथिलेश का भाई है. शिवहर में तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय के अंगरक्षक के तौर पर तैनाती के दौरानमुजफ्फरपुर में फायरिंग कर दी थी. 2017 में जैतपुर ओपी व रेल थाने में इस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
मयंक के चुन्नू ठाकुर से संबंध पर पुलिस कर रही जांच: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मयंक ठाकुर व चुन्नू ठाकुर के बीच के संबंधों की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
शहर को डिस्टर्ब करने की थी साजिश
मयंक गिरोह एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम देकर शहर को तबाह करने की साजिश रचनेवाला था. इसके लिए ही गिरोह के शातिर शनिवार को पताही जगन्नाथ स्थित बंसवाड़ी में जुटे थे. पुलिस छापेमारी के दौरान गिरोह के कई तीन शातिर मौके से फरार हो गये. यह बात पुलिस जांच में सामने आयी है.
हथियार तस्करी के बिंदु पर भी चल रही जांच
पुलिस ने मयंक गिरोह का हथियार तस्करी से जुड़े होने की बिंदु पर भी जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि जिस समय छापेमारी की गयी, कुछ अपराधी हथियार लेकर भागने की भी बात सामने आयी है. इन सभी बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें