डॉ बीएन तिवारी से बदसलूकी का मामला
Advertisement
डॉक्टर की योग्यता पर सवाल उठाने व बदसलूकी का अधिकार किसी को नहीं
डॉ बीएन तिवारी से बदसलूकी का मामला डॉक्टरों ने बुलायी बैठक मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के आरडीडीएच द्वारा डॉ बीएन तिवारी के साथ बदसलूकी किये जाने पर शुक्रवार काे केजरीवाल अस्पताल के डॉक्टरों ने आपात बैठक की. बैठक में आरडीडीएच के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया […]
डॉक्टरों ने
बुलायी बैठक
मुजफ्फरपुर : केजरीवाल अस्पताल में पांच बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के आरडीडीएच द्वारा डॉ बीएन तिवारी के साथ बदसलूकी किये जाने पर शुक्रवार काे केजरीवाल अस्पताल के डॉक्टरों ने आपात बैठक की. बैठक में आरडीडीएच के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. डॉक्टरों ने कहा कि किसी भी डॉक्टर की योग्यता पर सवाल उठाने व बदसलूकी करने का अधिकार किसी को नहीं है. बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि सरकार की ओर से बनायी गयी एसओपी के अनुसार ही पहले से अबतक इलाज किया जाता रहा है.
यदि ऐसा हुआ, तो एइएस पीड़ित मरीजों का इलाज केजरीवाल अस्पताल के डॉक्टर करने से मना कर देंगे. डॉक्टरों ने नाराजगी जताते हुए निंदा प्रस्ताव को सरकार व जिला प्रशासन को भेज दिया. बैठक में डॉ राजीव कुमार, डॉ बीएन तिवारी समेत सभी डॉक्टर उपस्थित थे. बता दें कि केजरीवाल अस्पताल में चार बच्चों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को की गयी रिपोर्टिंग में अज्ञात एइएस से मौत
होने की बात लिखी गयी थी. इसको लेकर पटना तक हड़कंप मचा रहा. इसके बाद गुरुवार को केजरीवाल अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीएन तिवारी की डिग्री पर आरडीडीएच ने सवाल उठाते हुए रजिस्ट्रेशन रद्द कराने की चेतावनी दी थी. आरडीडीएच ने उन पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है. वहीं, तीन घंटे तक पूछताछ के लिए बैठाए रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement