13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च को सौंपी गयी रिपोर्ट दो महीने तक विभाग में दबी रही

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह चलाने वाली संस्था सेवा संकल्प समिति में यौन शोषण की रिपोर्ट 15 मार्च को ही कोशिश की टीम ने सौंप दी थी, लेकिन वह पटना समाज कल्याण विभाग में दो महीने तक दबी रही. रिपोर्ट दबाने पर सवालिया निशान लग रहे हैं. रिपोर्ट 26 मई को जिले के अधिकारियों काे भेजी […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह चलाने वाली संस्था सेवा संकल्प समिति में यौन शोषण की रिपोर्ट 15 मार्च को ही कोशिश की टीम ने सौंप दी थी, लेकिन वह पटना समाज कल्याण विभाग में दो महीने तक दबी रही. रिपोर्ट दबाने पर सवालिया निशान लग रहे हैं. रिपोर्ट 26 मई को जिले के अधिकारियों काे भेजी गयी.
कोशिश संस्था ने अपनी एक किताब नुमा रिपोर्ट जांच करने के बाद समाज कल्याण विभाग को मार्च महीने में ही सौंप दी थी. लेकिन वहां इस रिपोर्ट को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. दो महीने तक रिपोर्ट कल्याण विभाग में धूल फांकती रही. इसके बाद अचानक इसे सभी जिले के बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को भेजा गया.
रिपोर्ट देने के बाद लिखित हिदायत दी गयी कि इसका आंतरिक इस्तेमाल ही किया जाये. रिपोर्ट मिलने के बाद 26 मई को मुजफ्फरपुर के जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की और एक पत्र समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भेजा. 28 मई को वहां से पत्र आया कि बच्चियों को बालिका गृह से हटाया जाये और एफआइआर की जाये.
इसके बाद इसकी सूचना डीएम को भी दी गयी. 30 मई को बच्चियों को दूसरे जिले में भेजा गया और 31 मई को एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया.एक और होम पर नजर. बालिका गृह के बाद प्रशासन की एक और होम पर नजर है.इस होम में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस होम पर कार्रवाई की जाएगी और संचालक को हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें