14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में मेंटेनेंस के लिए नहीं कटेगी बिजली

मुजफ्फरपुर : अब गर्मी भर एस्सेल कंपनी मेंटेनेंस का काम नहीं करेगी. बिजली में आये फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए केवल बिजली बंद होगी. लोडशेडिंग के नाम पर भी बिजली बंद नहीं होगी. उक्त जानकारी एस्सेल के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (सीटीओ) विजय अग्रवाल ने गुरुवार को एस्सेल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने […]

मुजफ्फरपुर : अब गर्मी भर एस्सेल कंपनी मेंटेनेंस का काम नहीं करेगी. बिजली में आये फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए केवल बिजली बंद होगी. लोडशेडिंग के नाम पर भी बिजली बंद नहीं होगी. उक्त जानकारी एस्सेल के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (सीटीओ) विजय अग्रवाल ने गुरुवार को एस्सेल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि उनके कार्य क्षेत्र में 19 पावर सब स्टेशन है.
इसमें 22 नये वैक्यूम ब्रेकर लग चुके है, 43 पीटीआर के मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है. अब उसी पीटीआर से 80 प्रतिशत की जगह 90 से 100 प्रतिशत बिजली आपूर्ति होगी. सीटी चेंज कर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ा दी गयी है. इस साल गर्मी को लेकर 15 जगह पर 200 केवी की जगह 315 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है.
स्टॉक में 20 से अधिक ट्रांसफॉर्मर है. पिछले साल तीन पीटीआर जल गये थे, ऐसे में इस साल एक 10 व एक 5 एमवीए का पीटीआर को एडवांस में मंगाकर स्टॉक में रखा जा रहा है. वहीं अभी हमारे पास 35 किमी तार, 20 से अधिक पोल स्टॉक में है. हाल के आंधी तूफान में करीब 30 पोल बदले गये. मौके पर पीआरओ राजेश चौधरी, बिलिंग सेक्शन के धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
पिक आवर में कॉल नहीं होगा ड्रॉप :शाम के समय पिक आवर (शाम 5 से रात के 12 बजे तक) सबसे अधिक शिकायत लोगों की फोन पर आती है. इसको लेकर कॉल सेंटर विंग को इस समय मैन पावर बढ़ाने को कहा गया है. विशेष रूप से कहा गया है कि शाम के समय पिक आवर में बिजली संबंधित शिकायत को लेकर एक भी कॉल ड्रॉप नहीं होनी चाहिए.
वहीं पीआरओ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली खराब होने की स्थिति त्वरित कार्रवाई की जायेगी. उस समय काम करने के कर्मियों को काम करने दिया जाये, ताकि जल्द से जल्द बिजली दुरुस्त कि जा सके.
ब्रह्मपुरा इलाके में दिन में ट्रिपिंग जारी
मुजफ्फरपुर : बिजली ट्रिपिंग से अभी भी पूरी तरह उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है. गुरुवार को भी भगवानपुर, बीबीगंज, माड़ीपुर, सिकंदरपुर, चंदवारा पीएसएस व टाउन थ्री से जुड़े इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या आयी. बीबीगंज निवासी पूर्व पार्षद राजा विनीत ने बताया कि पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है, लेकिन दिन में बिजली की ट्रिपिंग हुई थी.
आखिर कब इस समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी. लगातार बिजली रहने के बाद कुछ देर कटती है तो बात समझ आती है, लेकिन हर एक डेढ़ घंटे पर बिजली जब कटती है तो परेशानी होती है. वहीं भगवानपुर निवासी पिंटू ने बताया कि दिन में अभी भी ट्रिपिंग हो ही रही है, थोड़ा बहुत सुधार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें