Advertisement
2817 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पानी उपलब्ध नहीं, ऐसे में शहर में रह कर निगम को टैक्स देने से क्या फायदा है
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के 2817 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पानी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आइसीडीएस विभाग ने गर्मी में लू से बचाव के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को लगातार पानी पिलाने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा बच्चों को उससे बचाव के तरीके भी बताये जायेंगे. लगातार गर्मी के बढ़ने से परेशान आइसीडीएस […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के 2817 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पानी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आइसीडीएस विभाग ने गर्मी में लू से बचाव के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को लगातार पानी पिलाने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा बच्चों को उससे बचाव के तरीके भी बताये जायेंगे. लगातार गर्मी के बढ़ने से परेशान आइसीडीएस विभाग ने बच्चों को इससे बचाने की कवायद शुरू की है. हालांकि यह कवायद बिना संसाधनों के ही है. पूरे जिले में 3837 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं.
केंद्रों पर बच्चों को दिये जायेंगे ओआरएस घोल : लू से बचने के लिए बच्चों को ओआरएस घोल भी पिलाया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है. गर्मी में बच्चों में दस्त की बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाता है. इससे बचने के लिए बच्चों को ओआरएस का घोल दिया जायेगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच कराने का भी निर्देश जारी किया है.
बच्चों को पानी पिलाते रहने का निर्देश जारी
आइसीडीएस विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत सभी डीएम को जारी किया पत्र
मुजफ्फरपुर जिले में संचालित हैं 3837 आंगनबाड़ी केंद्र
आसपास से पानी लाकर केंद्र पर रखें
आइसीडीएस के डीपीओ मो कबीर ने बताया कि निर्देश दिया गया है कि जिन केंद्रों पर पानी नहीं है, वहां की सेविकाओं को आसपास से पानी लाकर मटके या फिल्टर में पानी रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement