20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में परीक्षार्थियों का कब्जा

मुजफ्फरपुर : जिले में 22 केंद्रों पर शनिवार को होनेवाली पारा मेडिकल परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ से मुजफ्फरपुर जंक्शन पटा रहा. अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली सभी ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. आरक्षित टिकट लेकर सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थियों ने एसी […]

मुजफ्फरपुर : जिले में 22 केंद्रों पर शनिवार को होनेवाली पारा मेडिकल परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ से मुजफ्फरपुर जंक्शन पटा रहा. अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली सभी ट्रेनों पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. आरक्षित टिकट लेकर सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थियों ने एसी बोगी में भी प्रवेश कर यात्रियों को सीट पर से उठा दिया. यात्रियों ने इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक से कर परीक्षार्थियों को बाहर निकलवाने का आग्रह किया.
सभी ट्रेनों पर कब्जा : रक्सौल से दिल्ली, कटिहार से अमृतसर, ग्वालियर से बरौनी जानेवाली ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आते ही परीक्षार्थियों ने उन पर कब्जा जमा लिया. ट्रेनों में पहले से भीड़ होने के कारण पहले से सवार यात्रियों और परीक्षार्थियों के बीच मारपीट भी हुई.
टिकट काउंटर भी हंगामा : परीक्षार्थियों का सभी जगहों पर कब्जा रहा. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. जंक्शन पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने घर वापसी के लिए पहुंचे थे. टिकट काउंटर में काफी भीड़ थी. टिकट मिलने में देर होने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
छात्राओं व महिलाओं से अभद्रता:
परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण सामान्य रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, खासकर महिलाओं व लड़की को. ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता हुई. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली.
मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द, हंगामा
मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली स्पेशल ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों ने जंक्शन पर हंगामा किया. यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के पास करीब एक घंटे तक हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रद्द होने की उन्हें सूचना नहीं थी.
सप्तक्रांति में मारपीट, युवक जख्मी
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सीट के लिए यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें मनियारी के राकेश कुमार का सिर फट गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. राकेश ने बताया कि बेटी को एक युवक ने सीट से जबरन उठने के लिए कह रहा था. नहीं उठने पर एक यात्री ने बेटी का बाल पकड़ कर खींच दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें