प्राचार्य से की शिकायत खोज रहे किराये का घर
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के 50 कर्मियों के आवास में 20 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है. इससे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गयी है. चापाकल नहीं होने के कारण कर्मियों को पानी के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. कर्मियों ने कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ विकास कुमार से भी शिकायत की है. विभाग से तीन कर्मियों की तैनाती की गयी है, लेकिन एक भी कर्मी के नहीं होने के कारण समस्या गहरा गयी है. इधर, कर्मी पानी की समस्या को देखकर बाहर में किराये के लिए मकान खोज रहे हैं.