मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में इलाज के दौरान एइएस संदिग्ध एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, एक संदिग्ध बच्चे को परिजन निजी अस्पताल ले गये, जबकि अस्पताल में भरती तीन बच्चों को डॉक्टरों ने एइएस संदिग्ध माना है. मृत बच्ची की पहचान कांटी थाने के दिलीप कुमार की पांच वर्षीय पुत्री आचल कुमारी के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में लाया गया था. इधर, सरैया थाने के मधौल गांव निवासी बलींद्र सहनी ने अपनी पुत्री करीना कुमारी को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने करीना को एइएस संदिग्ध बताया है. शुक्रवार की सुबह गंभीर हालत में तीन बच्चों को भरती किया गया.
इसमें सीतामढ़ी नानपुर थाने के रैपू गांव निवासी सुरेंद्र दास की पांच वर्षीय पुत्री रचना कुमारी, अहियापुर थाने के बथना गांव निवासी मनोज राम का पांच वर्षीय पुत्र विपिन कुमार व राजेपुर थाने केे माधोपुर फुलवरिया गांव निवासी लालबाबू चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र मौसम कुमार है. रचना की मां ने बताया कि सुबह में खाना खाने के बाद बच्ची सो गयी.
सोने के साथ उल्टी की. इसके बाद तेज बुखार के साथ चमकी होने लगी. विपिन की मां ने बताया कि चार दिनों से बुखार था. गांव में दुकान से दवा लेकर दे रही थी. सुबह में अचानक तेज बुखार के साथ चमकी होने लगी. मौसम के पिता ने बताया कि उसे पहले से बुखार था. सुबह में बुखार केे साथ चमकी होने लगी.डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि तीन बच्चों को एइएस संदिग्ध माना गया है. तीनों को भरती कर इलाज किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है. पटना से 15 दिनों में रिपोर्ट आती है. इसके बाद ही पता चलेगा कि बच्चों में एइएस है या कोई अन्य बीमारी से पीड़ित हैं.