20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के लिए विभागीय संस्थान ही बनेंगे केंद्र

मुजफ्फरपुर : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा के लिए अब स्कूल या संबद्ध कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया जा सकेगा. सूबे में एक समान परीक्षा व्यवस्था बनाने और कदाचार रोकने के उद्देश्य से विभाग ने यह पहल की है. बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव ने आर्यभट्ट नॉलेज […]

मुजफ्फरपुर : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा के लिए अब स्कूल या संबद्ध कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया जा सकेगा. सूबे में एक समान परीक्षा व्यवस्था बनाने और कदाचार रोकने के उद्देश्य से विभाग ने यह पहल की है. बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव ने आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) के कुलसचिव को पत्र भेज कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलीटेक्निक को ही परीक्षा केंद्र बनाने को कहा है. प्रधान सचिव ने परीक्षा से एक महीने पहले ही केंद्र निर्धारित करते हुए विभाग को भी सूचना देने को कहा है, ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा सके.

दूसरे संस्थान में परीक्षा होने से सुचिता पर सवाल : इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं दूसरे संस्थानों में होने पर सुचिता को लेकर सवाल उठते हैं. जनवरी महीने में हुई राज्य स्तरीय विभागीय बैठक में ही इस पर चर्चा हुई थी. इसके बाद डीएसटी के निदेशक ने विभागीय संस्थानों को ही केंद्र बनाने का निर्देश प्राचार्यों को दिया था. कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों ने पॉलीटेक्निक संस्थानों को केंद्र बनाया, लेकिन अधिकतर की परीक्षा कॉलेजों में हुई. प्रधान सचिव ने कहा है कि ऐसा करने से परीक्षा का स्तर सभी केंद्रों पर एक समान नहीं होने का संदेह छात्रों के बीच उत्पन्न हो गया है.
शिक्षक पर्याप्त, नहीं होगी कोई दिक्कत. एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) सहित राज्य के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षा दूसरे कॉलेजों में कराने के पीछे बड़ी वजह शिक्षकों की कमी भी थी. हालांकि, पिछले दो महीने में सभी संस्थानों में पर्याप्त नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. ऐसे में विभाग के राजकीय संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर वीक्षकों की कमी नहीं होगी. एमआइटी के प्राचार्य डॉ जेएन झा ने बताया कि एकेयू के कुलसचिव की ओर से प्रधान सचिव का पत्र मिला है. दिशा-निर्देश के आलोक में ही सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव ने एकेयू को दिया निर्देश
सेमेस्टर परीक्षा से एक माह पहले केंद्र निर्धारण करने को कहा गया
सूबे में एक समान परीक्षा व्यवस्था करने के लिए विभाग ने की पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें