मोतीपुर: भारतीय स्टेट बैंक, मोतीपुर के शाखा से सूटकेश में रखे पंद्रह लाख रुपये उड़ाये जाने के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
हालांकि इस मामले के अनुसंधानक अपर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटना के बाद से ही से ही जांच से संबंधित सारे दस्तावेज व सीडी बैंक से हासिल कर लिया था. घटना के एक हप्ते तक पुलिस ने बैंक से प्राप्त सी डी और विडियो फूटेज सहित अन्य साक्ष्यों की बहुत हीं बारिकी से जॉच भी किया था़ परन्तु नतीजा सिफर रहा़
गौरतलब हो कि 16 अप्रैल को एसबीआइ शाखा के कैशियर सिद्धिनाथ झा ने एटीएम में पैसे डालने के लिए 15 लाख रुपये सूटकेश में रखा था. इसी बीच कुछ अपराधियों ने रुपये से भरे सूटकेश को लेकर फरार हो गये. मामले की जानकारी पर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच की. साथ ही बैंक मैनेजर कुलदीप कुमार समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ भी की. डीएसपी ने तब बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखा था. इस मामले में शाखा प्रबंधक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अपर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब होगी़.