मुजफ्फरपुर: अब पहले वाली रस्सा-कस्सी नहीं है. न ही बूथ के आसपास दालान व झोंपड़ियों में कानाफूसी होती है. मतदान के प्रति लोग जितने जागरूक हुए हैं, उतने ही रिजर्व हो गये हैं.
अब मतदान करने के बाद लोग सीधा घरों की ओर रुख करते हैं. कोई किसी लफड़े में नहीं पड़ना चाहता. वैशाली स्थित बनियां चकरमदास गांव में एक बूथ से मतदान करने के बाद लौट रहे एक व्यक्ति ने बदल रहे चुनाव के ट्रेंड को बखूबी बताया. उन्होंने बताया कि चुनाव के प्रति लोगों के नजरिया में बदलाव आया है. स्थितियां बदली हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही लोग भी अब लफड़े में नहीं फंसना चाहते. इसे नकारा नहीं जा सकता है. पिछले वर्ष के चुनाव को याद करते हुए उन्होंने बताया की वैशाली गढ़ के आसपास के गांव में चुनाव के दिन इतनी शांति नहीं थी. प्रत्येक बूथ के पास भाग दौड़ व जानबूझ कर कुछ लोग मतदाताओं में भय व्याप्त कर रहे थे. वैसी बात आज नहीं है. बड़े उत्साह और जोश के साथ लोग खुल कर मतदान कर रहे है.