12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरग्राउंड वायर में पानी दौड़ा करंट, अफरातफरी

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड व मेडिसिन वार्ड चार के पास गुरुवार की दोपहर अचानक अंडरग्राउंड वायर में करंट दौड़ गयी. तार के चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गयी. वहीं जमीन से धुआं निकलने लगा. इससे अफरातफरी मच गयी. मरीज व उसके परिजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन […]

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड व मेडिसिन वार्ड चार के पास गुरुवार की दोपहर अचानक अंडरग्राउंड वायर में करंट दौड़ गयी. तार के चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गयी. वहीं जमीन से धुआं निकलने लगा. इससे अफरातफरी मच गयी. मरीज व उसके परिजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में बिजली ऑपरेटर को सूचना दी गयी. उसने बिजली का कनेक्शन काटा, तब शांति हुई.

नर्सिंग स्कूल, बर्न वार्ड, कॉलेज में जाने का है संपर्क पथ. बर्न वार्ड के बगल से ही कॉलेज, नर्सिंग स्कूल व पोस्टमार्टम भवन जाने का रास्ता है. वहीं से छात्रा व मरीज के परिजन गुजरते हैं. उसी रास्ते से गुजरी रही बकरी करंट की चपेट में आ गयी. स्वास्थ्य मैनेजर संजय साह ने बताया कि वायर पंक्चर होने से अर्थिंग में करंट आ गया था.
आफत में रहती है जान. बर्न वार्ड के सामने लगे पोल से कवर वायर नीचे आया है. पंक्चर वायर को लापरवाही से वहीं पर छोड़ दिया गया है, जबकि उस तार से बिजली प्रवाहित होती है. यह दुर्घटना को न्योता दे रही है. इसी रास्ते वार्ड के मरीज व उनके परिजन आते-जाते हैं.
एसकेएमसीएच
बर्न व मेडिसिन वार्ड के पास
हुई घटना
चपेट में आयी बकरी की मौत, जमीन से निकलने लगा धुआं
दहशत में इधर-उधर भागने लगे मरीज व उनके परिजन
स्वास्थ्य मैनेजर बोले, वायर पंक्चर होने से हुई घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें