11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा निकालने के लिए एक से दूसरी एटीएम भागते रहे लाेग

मुजफ्फरपुर : एक तो पहले से ही आरबीआइ से करेंसी नोट नहीं मिलने के कारण शहर से लेकर गांव तक एटीएम सेवा चरमरायी हुई है. वहीं शुक्रवार को बैंकों की छुट‍्टी के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह धड़ाम हो गयी. शहर के 95 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश खत्म था. गिने चुने कुछ ही […]

मुजफ्फरपुर : एक तो पहले से ही आरबीआइ से करेंसी नोट नहीं मिलने के कारण शहर से लेकर गांव तक एटीएम सेवा चरमरायी हुई है. वहीं शुक्रवार को बैंकों की छुट‍्टी के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह धड़ाम हो गयी. शहर के 95 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश खत्म था. गिने चुने कुछ ही एटीएम में कैश मिल रहा था. जिन एटीएम पर कैश था वहां ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी. गिने चुने एसबीआइ, पीएनबी व एचडीएफसी के एटीएम चालू दिखे.

लोग सुबह से शाम तक एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर पैसा निकालने के लिए दौड़ लगा रहे थे. लेकिन शाम के समय जिस एटीएम में थोड़ा बहुत कैश मिल रहा था वह भी खत्म हो गया. इसके बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. एक तो पहले से ही बैंकों में करेंसी की कमी है, इस कारण कैश मैनेज करके थोड़ा बहुत कैश एटीएम में डाला जाता है. इसी बीच एक दिन की बैंक बंदी के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह प्रभावित हुई. कुछ जगह एटीएम रिसाइकर (जमा निकासी) मशीन लगे है.

इससे थोड़ी बहुत राहत मिली. चूंकि इसमें लोग कैश जमा व निकासी दोनों कर सकते है. शाम के बाद करीब-करीब सभी एटीएम जवाब दे गये. अब शनिवार को बैंक खुलने के बाद ही थोड़ा बहुत एटीएम सेवा में सुधार होगी. चूंकि कैश की कमी है ऐसे में बहुत तो नहीं दोपहर 12 बजे के बाद एटीएम सेवा में थोड़ा सुधार होगा.

हवाला कारोबारी दबा रहे 2000 रुपये के नोट!
शाखा व एटीएम से निकलने वाले 75 प्रतिशत नोटों का नहीं हो रहा रोटेशन
नेपाल में है भारतीय नोटों की काफी डिमांड, चलता है हवाला कारोबार
ट्रेन से मोबाइल छीन भाग रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, तीन फरार
ट्रेन में टीटीइ से मारपीट, कपड़े फाड़े
गरीबरथ में सफाई के नाम हो रही खानापूर्ति
जंकशन से आनंदविहार जानेवाली गरीबरथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को साफ-सफाई के नाम पर बस खानापूर्ति की गयी. यात्रियों के बोगी के अंदर प्रवेश होते ही गंदगी का अंबार दिखा. वाॅश बेसिन में गुटका व पान का पीक देख यात्रियों का मन खराब हो गया. यात्रियों ने कहा कि हम रेलवे को पैसे पूरे देते हैं, लेकिन सफाई के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है. ट्रेन की सभी बोगी पर धूल की मोटी परत जमी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें