मुजफ्फरपुर : एक तो पहले से ही आरबीआइ से करेंसी नोट नहीं मिलने के कारण शहर से लेकर गांव तक एटीएम सेवा चरमरायी हुई है. वहीं शुक्रवार को बैंकों की छुट्टी के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह धड़ाम हो गयी. शहर के 95 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश खत्म था. गिने चुने कुछ ही एटीएम में कैश मिल रहा था. जिन एटीएम पर कैश था वहां ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी. गिने चुने एसबीआइ, पीएनबी व एचडीएफसी के एटीएम चालू दिखे.
लोग सुबह से शाम तक एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर पैसा निकालने के लिए दौड़ लगा रहे थे. लेकिन शाम के समय जिस एटीएम में थोड़ा बहुत कैश मिल रहा था वह भी खत्म हो गया. इसके बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. एक तो पहले से ही बैंकों में करेंसी की कमी है, इस कारण कैश मैनेज करके थोड़ा बहुत कैश एटीएम में डाला जाता है. इसी बीच एक दिन की बैंक बंदी के कारण एटीएम सेवा पूरी तरह प्रभावित हुई. कुछ जगह एटीएम रिसाइकर (जमा निकासी) मशीन लगे है.
इससे थोड़ी बहुत राहत मिली. चूंकि इसमें लोग कैश जमा व निकासी दोनों कर सकते है. शाम के बाद करीब-करीब सभी एटीएम जवाब दे गये. अब शनिवार को बैंक खुलने के बाद ही थोड़ा बहुत एटीएम सेवा में सुधार होगी. चूंकि कैश की कमी है ऐसे में बहुत तो नहीं दोपहर 12 बजे के बाद एटीएम सेवा में थोड़ा सुधार होगा.