11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय टीम करेगी मक्के की फसल में दाना नहीं आने की जांच

कृषि उत्पादन आयुक्त ने गठित किया जांच दल बोचहां, मुशहरी, गायघाट प्रखंड का बुधवार को हो सकता है दौरा मुजफ्फरपुर : मक्के की फसल में दाना नहीं आने की पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम जांच करेगी. कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने जिले में मक्के की फसल में दाना नहीं आने की जांच के […]

कृषि उत्पादन आयुक्त ने गठित किया जांच दल

बोचहां, मुशहरी, गायघाट प्रखंड का बुधवार को हो सकता है दौरा
मुजफ्फरपुर : मक्के की फसल में दाना नहीं आने की पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम जांच करेगी. कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने जिले में मक्के की फसल में दाना नहीं आने की जांच के लिए राज्य स्तरीय दल का प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) मुंगेर प्रमंडल की अध्यक्षता में पुनर्गठन किया है. टीम बुधवार को जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा कर फसल का निरीक्षण करेगी. साथ ही किसानों से दाना नहीं आने की शिकायत संबंधित पूछताछ करेगी. इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने सभी बीएओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. राज्य स्तरीय जांच दल बोचहां, मुशहरी व गायघाट प्रखंड में जाकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगा. लेकिन डीएओ केके वर्मा ने सभी बीएओ, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक को प्रभावित किसानाें के साथ उनकी खेतों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. जांच दल सरकार को क्षति की रिपोर्ट सौंपेगा.
फसल में दाना नहीं आने की क्रॉस जांच नहीं कर रहे पदाधिकारी. मक्का में दाना नहीं आने की क्रॉस जांच करने के नाम पर छह सदस्यीय जांच टीम में शामिल पदाधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. पांच दिन बाद भी पदाधिकारियों ने किसी भी प्रखंड में मक्का में दाना नहीं आने की क्रॉस जांच नहीं की. डीएम ने डीएओ को छह सदस्यीय टीम गठित कर प्रखंडवार क्रॉस जांच कर दैनिक रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया था.
ये हैं राज्य स्तरीय जांच दल के सदस्य
कृषि उत्पादन आयुक्त ने जो जांच दल का गठन किया है, इसमें प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) मुंगेर प्रमंडल को अध्यक्ष, प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) सहरसा प्रमंडल को सदस्य, प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) पूर्णिया प्रमंडल को सदस्य, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के विभागाध्यक्ष (शष्य) डॉ सुशील कुमार पाठक, बिहार कृषि विवि सबौर के मक्का पौधा प्रजनन विभाग के प्राध्यापक डॉ श्याम सुंदर मंडल शामिल हैं.
ये हैं प्रखंडवार जांच पदाधिकारी
1. परियोजना निदेशक आत्मा को सरैया, पारू, मड़वन
2. सहायक निदेशक उद्यान को मुशहरी, सकरा, मुरौल
3. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण को मोतीपुर, कांटी, साहेबगंज
4. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी को बोचहां, गायघाट, बंदरा
5. उप परियोजना निदेशक आत्मा को औराई, मीनापुर, कटरा
6. जिला उद्यान निरीक्षक को कुढ़नी प्रखंड का प्रभार सौंपा
कुढ़नी, बोचहां समेत अन्य इलाकों में बढ़ रहा क्षति का दायरा
मक्का में दाना नहीं आने के कारण किसानों को हुई क्षति का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. कुढ़नी, बोचहां, मुशहरी समेत अन्य इलाकों में इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. कुढ़नी प्रखंड के रजला गांव में दाना नहीं आने की शिकायत मिलने के बाद बीएओ मो. अली खान ने जांच की. भाजपा नेता विनोद झा ने अपनी खेत में लगे मक्का फसल में दाना नहीं निकलने की शिकायत बीएओ से की थी. वहीं, बोचहां प्रखंड के उनसर में किसानों के खेत में लगी मक्का के फसल में दाना नहीं आया है. किसान फारूख अब्दुला, अशर्फी राय, दिनेश राय, रामेश्वर चौधरी, सरपंच रघुनाथ राय आदि ने बताया कि दाना नहीं आने के कारण हजारों की क्षति हुई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीएओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें