Advertisement
मक्का में दाना नहीं आने पर किसान ने की आत्महत्या
शिवहर/तरियानी : जिले के राजाडीह गांव में मक्का की फसल में दाना नहीं आने से निराश किसान नारद राय ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि किसान ने डेढ़ एकड़ जमीन में मक्के की खेती की थी. उसमें दाना नहीं आया है. किसान ने खेती के लिए स्थानीय महाजनों से कर्ज […]
शिवहर/तरियानी : जिले के राजाडीह गांव में मक्का की फसल में दाना नहीं आने से निराश किसान नारद राय ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि किसान ने डेढ़ एकड़ जमीन में मक्के की खेती की थी. उसमें दाना नहीं आया है. किसान ने खेती के लिए स्थानीय महाजनों से कर्ज लिया था.
आशा थी कि मक्के की खेती अच्छी होने पर वह कर्ज चुकता कर देगा. फसल में दाना नहीं आने के बाद वह करीब चार दिनों से परेशान था. इसी परेशानी में उसने मक्के के खेत में ही घटना को अंजाम दिया है.
परिजनों के अनुसार घटना मंगलवार करीब सात बजे की है. जहर खाने की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे त इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बुधवार को उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में पोस्टमार्टम कराया गया. इस घटना ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की नींद उड़ा दी है. डीएम राजकुमार के निर्देश पर बीडीओ संजय कुमार सिंह व सीओ विनय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर जाकर मामले का जांच शुरू कर दी है. बीडीओ ने मृतक के आश्रित पत्नी कुमोदी देवी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया है.
बीडीओ व सीओ को घटना की जांच का दिया गया है निर्देश: डीएम
डीएम राजकुमार ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आयी है. मामले की जांच के लिए बीडीओ,सीओ को राजाडीह घटना स्थल पर भेजा गया है.
मामला घरेलू विवाद का है या फिर मक्का के खेत में दाना नहीं आने का, इन सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी. कहा कि मक्के के बाली में दाना नहीं आने पर घटना को अंजाम देने की बात जांच में पायी जाती है, तो सरकार को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. इधर शव ज्योंहि राजाडीह गांव में पहुंचा, पूरा माहौल चीख चीत्कार से गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी कुमोदी देवी का रोते-रोते बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement