मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू स्थित फैक्टरी से चार सौ टन बीफ बरामद मामले के फरार आरोपित अंकित कपूर के संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कोर्ट से इश्तेहार लेने के लिए दारोगा देव कुमार ने कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है.
कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद भी अंकित कपूर अगर आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की के लिए आवेदन देगी. इस मामले में पुलिस 48 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. बीफ बरामदगी मामले में पुलिस की शिथिल कार्रवाई से लोगों के मन में कई सवाल जन्म ले रहा है.
आलम फैक्टरी के मालिक माड़ीपुर निवासी महमूद आलम और उसकी मां सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपित महमूद आलम के विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी वजह आरोपित महमूद के नाम व पते का सत्यापन नहीं होना बता रही है.गौरतलब हो कि जीव जंतू कल्याण बोर्ड की पदाधिकारी नीरू गुप्ता ने भी यहां के कई वरीय पदाधिकारियों पर बीफ कारोबारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया था.