12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को दावत : टूटे हुए पोल से गुजर रहे हाइटेंशन तार

मीनापुर : मुस्तफागंज से महदेइया जाने वाली सड़क पर हरिवंश राय द्वार के समीप दो बिजली के पोल खतरनाक स्थिति में है. हाल यह है कि दोनों पोल बीच से टूट गये हैं. झूलते हुए पोल के सहारे हाइटेंशन तार दौड़ाया गया है. एक पोल से 11 हजार व दूसरे से 33 हजार वोल्ट का […]

मीनापुर : मुस्तफागंज से महदेइया जाने वाली सड़क पर हरिवंश राय द्वार के समीप दो बिजली के पोल खतरनाक स्थिति में है. हाल यह है कि दोनों पोल बीच से टूट गये हैं. झूलते हुए पोल के सहारे हाइटेंशन तार दौड़ाया गया है. एक पोल से 11 हजार व दूसरे से 33 हजार वोल्ट का तार है. दोनों पोल कभी भी गिर सकता है.
ग्रामीण बताते हैं कि जब कभी तेज हवा भी चलती है तो यह पोल हिलने लगता है. अगर कभी यह पोल गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. राहगीर मौजे साह, सीताराम राय, राजेंद्र साह बताते हैं कि बिजली का यह पोल कभी भी जानलेवा बन सकता है. सरपंच ध्रुव देवी कहती हैं कि सैकड़ों लोग उक्त मार्ग से गुजरते हैं. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों की नजर अब तक इन पोलों पर नहीं पड़ी है.
कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजदेव ठाकुर कहते हैं कि राजकीय नलकूप के पास का पोल तो जानलेवा हो गया है. कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. साथ ही लोगों के घरो मे लगे टीवी, फ्रीज और मोटर भी जल सकता है. एस्सेल के सहायक अभियंता वाइएन त्रिपाठी ने बताया कि कनीय अभियंता को भेज कर जांच करायी जायेगी. इसी सप्ताह इस समस्या को दूर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें