नगर थानाक्षेत्र में किराये के मकान में रह कर करती थी मजदूरी
Advertisement
नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता बनी मां, आरोपित गिरफ्तार
नगर थानाक्षेत्र में किराये के मकान में रह कर करती थी मजदूरी मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र में किराये की मकान में रह कर मजदूरी करनेवाली गोपालगंज की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता बुधवार की देर रात मां बन गयी. पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार की सुबह महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें सहरसा जिले के सलखुआ […]
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र में किराये की मकान में रह कर मजदूरी करनेवाली गोपालगंज की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता बुधवार की देर रात मां बन गयी. पीड़िता के परिजनों ने गुरुवार की सुबह महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें सहरसा जिले के सलखुआ गांव निवासी पंकज कुमार यादव को आरोपित किया. महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने सिकंदरपुर इलाके में छापेमारी कर आरोपित पंकज को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार देर शाम पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
दो साल से कर रहा था दुष्कर्म. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ नगर थानाक्षेत्र में किराये की मकान में रह कर जीवन-यापन करती थी. वार्ड नंबर-14 स्थित एक कारोबारी के यहां दोनों मां-बेटी काम करती थीं. पिछले एक सप्ताह से उसकी पुत्री को लगातार पेट में दर्द हो रहा था. बुधवार की रात वह दर्द से बेचैन हो गयी. आस-पास की महिला को दिखाया, तो वे बोली कि यह मां बनने वाली है. फिर, उसे सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया. वहां देर रात उसने बच्चे को जन्म दिया. सुबह जब उसने बेटी से पूछताछ की, तो बताया कि पिछले दो साल से आरोपित उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. विरोध करने पर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी थी. अभी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
महिला सिपाही की मौजूदगी में सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चल रहा है.
महिला थानेदार ज्योति कुमारी ने कहा कि नाबालिग के मां बनने के बाद उसके परिजनों ने थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement