मुजफ्फरपुर: नगर व ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र में अगलगी की दो घटनाओं में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दोनों घटनाओं में करीब 40 लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार की शांति इंटरप्राइजेज नाम से थोक दवा की दुकान है. गुरुवार की रात 9.30 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार तड़के 3.30 बजे उन्हें दुकान में आग लगे होने की सूचना फोन पर मिली.
वह भाग कर दुकान पहुंचे, तब तक स्थानीय थाना व फायर बिग्रेड पहुंच चुकी थी. लगभग तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने के लिए दुकान का शटर व दीवार को तोड़ना पड़ा. दुकानदार संतोष ने बताया कि दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है. दुकान में रखा कंप्यूटर, सवा लाख रुपया समेत करीब 35 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गयी है.
रात 8 बजे के करीब मोतीझील स्थित एक साइकिल दुकान में आग लग गयी. डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी थी. देर रात तक क्षति का आकलन नहीं किया जा सका था. बताया जाता है कि दुकान के ऊपरी तल पर रखे टायर में भी आग लग गयी थी. वही आग लगने से आसपास के दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ था.