Advertisement
खाटूमय हुआ मुजफ्फरपुर जब श्याम भक्तों की निकली शोभायात्रा
मुजफ्फरपुर : श्याम भक्तों ने सोमवार को पूरे शहर को खाटूमय कर दिया. राजस्थानी वेशभूषा में शामिल पुरुष व महिलाएं श्याम धुन में आगे बढ़ते रहे. हाथों में निशान थामे हजारों लोगों की जुबान पर बस श्याम बाबा के भजन थे. पुरुष कुर्ता-पजामा में थे, तो महिलाएं रंग-बिरंगी चुनरी साड़ी में थीं. गाजे-बाजे के साथ […]
मुजफ्फरपुर : श्याम भक्तों ने सोमवार को पूरे शहर को खाटूमय कर दिया. राजस्थानी वेशभूषा में शामिल पुरुष व महिलाएं श्याम धुन में आगे बढ़ते रहे. हाथों में निशान थामे हजारों लोगों की जुबान पर बस श्याम बाबा के भजन थे. पुरुष कुर्ता-पजामा में थे, तो महिलाएं रंग-बिरंगी चुनरी साड़ी में थीं.
गाजे-बाजे के साथ निकली निशान यात्रा में कई जगहों पर लोगों ने निशान लेकर नृत्य भी किया. सौरभ शर्मा, राजीव सोनी, मनमोहन सोनी ने दर्जी सिम दे निशान मन खाटू जाना स, खाटू वाले का निशान बड़ भाग्य से उठायो… जैसे भजन गाते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा की शुरुआत सुबह श्याम मंदिर में महाआरती से हुई.
शंकर लाल केजरीवाल व मुख्य यजमान सोहन अग्रवाल की पूजा के बाद भक्त निशान लेकर मंदिर से बाहर निकले. श्याम मंदिर से ही भक्तों का जत्था पंक्तिबद्ध होने लगा. श्याम मंदिर से निकले भक्तों का जत्था जब टावर चौक पर पहुंचा, तो सिकदंरपुर से भी 1701 भक्त निशान लेकर यहां पहुंचे. दोनों जत्थे का मिलान टावर चौक पर हुआ. भक्त बाबा श्याम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे. निशान के सबसे पीछे रथ पर श्याम बाबा का चलंत शीश रखा हुआ था.
यह यात्रा सालासर हनुमान मंदिर, बैंक रोड, गोदाम गली, सरैयागंज, टावर चौक, छाता बाजार, गरीबनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुरानी बाजार, साहू रोड, छोटी कल्याणी, मोतीझील, नगर थाना, तिलक मैदान व सूतापट्टी होते हुए श्याम मंदिर पहुंची. यहां बाबा को निशान अर्पित किया गया
निशान यात्रा का संचालन मारवाड़ी युवा मंच, बोल बम सेवा समिति, चाकर ग्रुप, संदीप कौशिक व शंकर केजरीवाल कर रहे थे. यात्रा में प्रवीण चाचान, राजीव चाचान, सज्जन सुरेका, हरिओम गुप्ता, किशन तुलस्यान, विजय क्याल, अजय केजरीवाल, पवन चौधरी, आकाश कंदोई, पवन मोजासिया, तुलसी सिंघानिया, सोहन अग्रवाल, प्रदीप खंडेलिया, नवीन सरावगी, नेहा सरावगी शामिल थीं. उधर एकादशी के मौके पर गरीब नाथ मंदिर में भस्म व गुलाल की होली खेती गयी. मुख्य पुजारी विनय पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे.
विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से टावर, सरैयागंज, सर्राफा बाजार, तिलक मैदान सहित विभिन्न जगहों पर भक्तों को शर्बत पिलाया गया व फूलों की बारिश की. स्वागत करनेवालों में ढांढण शक्ति धाम समिति, ओम परिषद, साथी परिषद, न्यू मार्केट व्यवसायी संघ, शिव-पार्वती परिषद, मां अंबे फूल भंडार, सत्यनारायण मंदिर समिति, मंगल अपार्टमेंट, पवन सरावगी, बाल हनुमान मंडल, बुन्नी बाजार, अग्रवाल बैट्री, श्याम ऑप्टिकल, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, पवन वर्मा, प्रभात वर्मा, अरुण कहनानी, विक्रम चाचान, श्रीराम सोलर प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement