Advertisement
पेट्रोल पंप कर्मी से 3.88 लाख की लूट
साहेबगंज : थाना क्षेत्र के रूपछपड़ा पंचायत के नवादा स्थित श्री साईं किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मैनेजर बैतापुर निवासी संजय सिंह से सोमवार को अपराधियों ने तीन लाख 88 हजार रुपये लूट लिये. वे बाइक से रजवाड़ा स्थित केनरा बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे. इस बीच एक बाइक पर सवार […]
साहेबगंज : थाना क्षेत्र के रूपछपड़ा पंचायत के नवादा स्थित श्री साईं किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मैनेजर बैतापुर निवासी संजय सिंह से सोमवार को अपराधियों ने तीन लाख 88 हजार रुपये लूट लिये. वे बाइक से रजवाड़ा स्थित केनरा बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे.
इस बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर विशुनपुरपट्टी व सेमरा नन्हकार के बीच हथियार के बल पर रुपये लूट लिया. घटना के बाद अपराधी उत्तर दिशा की ओर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि वे दिन में 11.47 बजे रुपये लेकर पंप से बाइक से निकले थे.
बाइक की डिक्की में कैश रखा था. एक अपराधी ने पिस्टल सटा दी. एक अपराधी ने बाइक से चाबी निकाल ली. फिर डिक्की से कैश निकाल लिया. उनका कहना था कि वे विरोध करते,तब अपराधी गोली मार देता.
मालूम हो कि वह पेट्रोल पंप जगदीपुर निवासी पैक्स संघ के अध्यक्ष विनय कुमार का है. संजय सिंह ने अज्ञात लुटेरों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement