13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हे भगवान! अब केकरा सहारे जिंदा रहबई

पलक झपकते बच्चों के चीत्कार में डूब गया एनएच 77, लोग बदहवास दौड़ पड़े पलक झपकते बच्चों के चीत्कार में डूब गया एनएच 77, लोग बदहवास दौड़ पड़े दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर : हमरा छोड़ के कहां चल गेला हो हमर बिरजू, अब हम केकरा सहारे जिंदा रहबई… हो बाबू साहेब सब कोई त हमर लाल […]

पलक झपकते बच्चों के चीत्कार में डूब गया एनएच 77, लोग बदहवास दौड़ पड़े

पलक झपकते बच्चों के चीत्कार में डूब गया एनएच 77, लोग बदहवास दौड़ पड़े
दर्दनाक
हादसा
मुजफ्फरपुर : हमरा छोड़ के कहां चल गेला हो हमर बिरजू, अब हम केकरा सहारे जिंदा रहबई… हो बाबू साहेब सब कोई त हमर लाल के चेहरा दिखा द… हम अब कौन बेटा के स्कूल जाये लेल सुबह-सुबह तैयार करबई… कौन हमरा से रोज स्कूल जाये के लेल 20 रुपइया मंगतई… हे भगवान ई कौन जुल्म हमरा परिवार पर ढाह देला… अब केना जिंदगी कटतई… बेटे बिरजू की मौत की खबर सुनने के बाद एसकेएसमीएच पहुंची जानकी देवी बदहवास थी. वह इमरजेंसी के बाहर अपने कलेजे के टुकड़े की एक झलक पाने के लिए तड़प रही थी. परिवार के लोग उसकी स्थिति देख उसे इमरजेंसी में अंदर नहीं जाने दे रहे थे.
जब उसे पता लगा कि उसके बेटे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तो वह दौड़ते-भागते पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी. जानकी की हालत को देख परिसर में मौजूद ग्रामीण व मरीज के परिजनों के आंखों से आंसू लगातार गिर रहे थे.
मां-बेटी को ठोकर मारते ही बोलेरो हुई अनियंत्रित : सकीना खातून व उसकी बेटी समीना खातून राशन लेकर लौट रही थीं. तभी सीतामढ़ी की ओर से भाजपा नेता मनोज बैठा का बोर्ड लगा तेज रफ्तार बोलरो ने दोनों को ठोकर मार दी. इसके बाद चालक ने तेजी से गाड़ी लेकर भागना चाहा. इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चाें को रौंद दिया. मौके पर चीख पुकार मच गयी. मनोज सोनबरसा के फतेहपुर का है.
हमर बाबू के देखे द हो गार्ड साहेब, उ जिंदा हई न
हमर बाबू के देखे द हो गार्ड साहेब… उ जिंद हई कि होगेलई कुछ पता न चल पा रहल हई… बाहर जाइछी त लोग सब कहई छई कि अंदर तोहर बेटा के इलाज चलई छऊ, आ अंदर गेली त हमर बेटा न मिललई… कोई त बता द कि हमर बाबू कहां है हो… यह हाल इंद्रदेव सहनी की पत्नी इंदु देवी का था. उसकी 10 वर्षीया पुत्री नीता की मौत हो गयी. वहीं, 12 वर्षीय बेटे चमन का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. डॉक्टर उस अल्ट्रासाउंड रूम में इलाज के लिए ले गये थे. वहीं, इंदु अपने बेटे को इमरजेंसी के अंदर व बाहर ढूंढ़ रही थी. बार-बार अंदर-बाहर करने के बाद इमरजेंसी के गेट पर तैनात गार्ड ने इंदु को अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद वह रो-रोकर गार्ड से अंदर जाने की विनती करती रही.
या अल्लाह ई का हो गया…
या अल्हा ई का हो गया… हमर दुलारी बेटी शफीना के अांख से खून निकल रहा है. सांस भी नहीं चल रही है. कइसन आफत दिहा हो अल्लाह… हमर परिवार के सभी बच्चा के जिंदगी छीन लेला हो अल्लाह… थोड़ा चादर हटावा हो हमर और बेटी व भतीजी के पहचान करे के हा… हमर साजिया, नूसरत, शाहजहां भतीजी के भी आंख-नांक व कान से खून निकल रहा है. अल्लाह हमर पूरा परिवार ही उजड़ गया… अब कैसे जिंदगी कटतई… यह हाल अपनी बेटी व भतीजी के शव के पास रो-रो कर बेसुध हुए मो शाहिद का था. उसके परिवार को चार बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, तीन गंभीर बच्चे रूप से जख्मी हैं.
शिक्षकों की लापरवाही पर तोड़फोड़
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति जबर्दस्त आक्रोश था. उपद्रवियों की टोली ने स्कूल के अंदर घुस कर जम कर तोड़फोड़ की. प्राचार्य अजय साह की जम कर पिटाई कर उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. शिक्षकों को जान बचाने के लिए एक कमरे में अपने को बंद करना पड़ा.
नशे में था चालक, हो कार्रवाई : तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों का भी हाल जाना. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त बोलेरो का चालक नशे की हालत में था उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
घायलों के बेहतर इलाज का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. दोषी को कड़ी-से-कड़ी सजा दी जायेगी. ईश्वर से उन्होंने हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री, िबहार
घायलों के बेहतर इलाज का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. दोषी को कड़ी-से-कड़ी सजा दी जायेगी. ईश्वर से उन्होंने हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है.
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री, िबहार
दुखद घटना है़ सभी जख्मी का सरकारी खर्च पर इलाज कराया जायेगा. मृतक के परिजनों को चार-चार का मुआवजा दिया जायेगा. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत मिली है. उसकी भी जांच करायी जायेगी.
धर्मेंद्र सिंह, डीएम
मृतकों की सूची
मृतक उम्रपिता का नाम
1. शाहजहां खातून 10 सालमो वहीद
2. सफीना खातूनमो शाहिद
3. नुसरत खातून 10 सालअनवारुल हक
4. सलमान अंसारी 8 सालइस्लाम अंसारी
5. साजिया पिता- मो वहीद
6. नीता कुमारी 12 सालइंद्रदेव सहनी
7. रचना कुमारी 12 सालकाशीनाथ सहनी
8. अनिशा 12 सालगनौर सहनी
9. बिरजू कुमार 12 सालगगनदेव सहनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें