12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता 15.42 लाख वोटर डालेंगे वोट

मुजफ्फरपुर: लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 15 लाख 48 हजार 423 मतदाता करेंगे. 29 प्रत्याशियों में से चार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक दलों के हैं. वहीं 14 पंजीकृत राजनैतिक दल व 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 15 से अधिक प्रत्याशी के कारण बूथों पर दो […]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदे 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 15 लाख 48 हजार 423 मतदाता करेंगे. 29 प्रत्याशियों में से चार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राजनीतिक दलों के हैं.

वहीं 14 पंजीकृत राजनैतिक दल व 11 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 15 से अधिक प्रत्याशी के कारण बूथों पर दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जायेगा. छह विधानसभा वाले संसदीय क्षेत्र में महिला व पुरुष वोटरों में काफी कम अंतर है.

पुरुष वोटर 828964, महिला वोटर 719429 व अन्य 29 वोटर हैं. इसमें 5112 सर्विस वोटर भी हैं. लोकसभा क्षेत्र में कुल 1476 मतदान केंद्र बनाये गये है. इसमें 90 प्रतिशत बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बूथों पर परा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें