13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम की सूचना पर पांच घंटे तक हलकान रहा प्रशासन

हथौड़ी/बोचहां: मंगलवार की सुबह एनएच 77 स्थित शाहपुर व भदई गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर बम होने की सूचना पर प्रशासन हलकान रहा. आनन-फानन में एएसपी ऑपरेशन को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. बीएमपी के समादेष्टा से संपर्क कर अविलंब बम निरोधक दस्ता को मौके पर पहुंचने को कहा गया. सूचना मिलते ही […]

हथौड़ी/बोचहां: मंगलवार की सुबह एनएच 77 स्थित शाहपुर व भदई गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर बम होने की सूचना पर प्रशासन हलकान रहा. आनन-फानन में एएसपी ऑपरेशन को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया.

बीएमपी के समादेष्टा से संपर्क कर अविलंब बम निरोधक दस्ता को मौके पर पहुंचने को कहा गया. सूचना मिलते ही पौने दस बजे के आसपास पांच सदस्यीय बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. पुल के ऊपर ही बोरे में लिपटा हुआ बम नुमा वस्तु से तार पुल के नीचे स्प्रिंग के पास लगा था. इसके पूर्व एनएच पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि पंद्रह मिनट के अंदर ही बम को निष्क्रिय किया गया. निष्क्रिय करने के क्रम में जब बोरे से बालू भरा मटकी निकला, तो पुलिस अधिकारियों ने चैन की सांस लेते हुए इसे शरारती तत्व की करतूत बताया, लेकिन पास ही एक दुकान पर नक्सली पोस्टर भी चिपका मिला. लोगों का कहना था कि भले ही पांच जगहों पर बम नुमा वस्तु मिला हो, लेकिन नक्सलियों ने सभी जगहों पर पोस्टर चिपकाया गया है.

मतदान से पूर्व दर्ज करायी उपस्थिति : नक्सलियों ने पांच जगहों पर बम नुमा वस्तु लगा कर प्रशासन की नींद उड़ा दी. लोगों के बीच चर्चा का विषय था कि नक्सलियों ने चुनाव के एक दिन पूर्व उपस्थिति दर्ज करायी है. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि चुनाव के दिन नक्सली कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है. इस सूचना पर सभी मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें