मुजफ्फरपुर : डाक विभाग का अब चिट्ठी, पत्री व पार्सल पहुंचाने का काम पुराना हो चुका है. अब आम लोगों से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत डाक विभाग करने जा रहा है. इसी कड़ी में डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 31 मार्च तक प्रधान डाकघर के परिसर में यह बैंक संचालित होने लगेगा. इसके बाद जिले के 56 उप डाकघरों में भी यह सुविधा ग्राहकों को मिलने लगेगी. इसकी जानकारी पीएमजी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलने से जिले के लोगों को लाभ मिलेगा. इसमें बचत व चालू खाता धारकों को 5.5 प्रतिशत ब्याज इस बैंक से मिलेगा.
Advertisement
31 मार्च तक डाकघर में खुलेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
मुजफ्फरपुर : डाक विभाग का अब चिट्ठी, पत्री व पार्सल पहुंचाने का काम पुराना हो चुका है. अब आम लोगों से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत डाक विभाग करने जा रहा है. इसी कड़ी में डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोलने जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 31 मार्च तक […]
प्रधान डाकघर में खुलेगी पहली शाखा : पहले चरण में इंडिया पोस्ट पेमेंट (आइपीपी) बैंक की शाखा कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में खुलेगी. इसके लिये प्रधान डाकघर में जगह तय कर ली गयी है. कार्यालय को लेकर निर्माण कार्य कुछ दिनों में शुरू हो जायेगा. पोस्टल डिपार्टमेंट के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सामान्य बैंकों की तरह ही काम करेगा, लेकिन इसका पोस्ट ऑफिस से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. लोग यहां पैसे जमा करने के साथ-साथ निकाल भी सकेंगे. इस बैंक में एक लाख रुपये तक जमा किया जायेगा और निकासी की जायेगी.
बयान::
ग्राहकों को
सहूलियत
जिले के 56 उप डाकघरों में यह सुविधा ग्राहकों को मिलेगी
बचत व चालू खाता धारकों को 5.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
बैंक ग्राहकों से अधिकतम एक लाख रुपये तक जमा लेगा
नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
आइपीपी बैंक को संचालित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. कार्यालय का निर्माण कार्य डाकघर के बिजनेस सेंटर में किया जायेगा. आइपीपी बैंक आम बैंक की तरह ही होगा, लेकिन इसकी सेवाएं सीमित होंगी. यह बैंक ग्राहकों से अधिकतम एक लाख रुपये तक जमा लेगा. यह बैंक ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड की सुविधा तत्काल नहीं होगी.
डाकघर बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है. अभी विभाग की ओर से इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. 31 मार्च तक डाकघर में यह सुविधा हर हाल में बहाल कर दी जायेगी. प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में यह सुविधा मिलेगी, इसके बाद गांवों के डाकघर में ब्रांच ऑफिस खोले जायेंगे.
अशोक कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement