Advertisement
72 घंटे बीते, घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस, हंगामा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने से झिटकहियां माई स्थान की दूरी महज 500 मीटर है. शेयर कारोबारी अविनाश तिवारी की हत्या के 72 घंटे से अधिक बीत गये. लेकिन, पुलिस घटनास्थल की तहकीकात जरूरी नहीं समझ रही. पुलिस की लापरवाही से आहत मृतक के छोटे भाई विवेक तिवारी अपने रिश्तेदारों के साथ रविवार को झिटकहियां पहुंचे. […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाने से झिटकहियां माई स्थान की दूरी महज 500 मीटर है. शेयर कारोबारी अविनाश तिवारी की हत्या के 72 घंटे से अधिक बीत गये. लेकिन, पुलिस घटनास्थल की तहकीकात जरूरी नहीं समझ रही.
पुलिस की लापरवाही से आहत मृतक के छोटे भाई विवेक तिवारी अपने रिश्तेदारों के साथ रविवार को झिटकहियां पहुंचे. स्पॉट पर जाकर देखा, तो उसके भाई की हैंडराइटिंग में लिखा एक कागज का टुकड़ा मिला. इसके बाद विवेक व उनके परिजन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके. बीच सड़क पर कार व बाइक खड़ी करके जाम कर दिया. फिर एक साथ नाली में उतर कर अविनाश के सामान ढूंढ़ने लगे.
जाम की सूचना पर थानेदार धर्मेंद्र कुमार, दारोगा पुरुषोत्तम पांडेय व राजेश्वर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन, साक्ष्य जुटाने के लिए पानी में नहीं उतर सके. करीब दो घंटे तक परिजन पानी व कीचड़ में उतर कर कई सामान निकाले. इस दौरान पुलिस व परिजनों में नोकझोंक भी हुई. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद जाम हटादेर शाम परिजन थाने पर पहुंच बरामद समान की जब्ती सूची बनवायी.
थानेदार ने कहा, वैज्ञानिक तरीके से हो रही जांच
शेयर कारोबारी हत्याकांड की जांच कर रहे ब्रह्मपुरा थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने मृतक के भाई से कहा कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच हो रही है. इस पर मृतक के भाई विवेक तिवारी आक्रोशित हो गये.
उन्होंने थानेदार से कहा कि सर भाई की हत्या हुए 72 घंटे से अधिक बीत गये. अभी तक आप स्पॉट पर आकर जांच नहीं किये, तो आप किस तरह की वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं. दिलासा नहीं, कार्रवाई चाहिए. अगर हमें इंसाफ नहीं मिलेगा, तो पूरे परिवार के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement