Advertisement
शव पहुंचते ही पंखा टोली-खबड़ा में चीत्कार
शनिवार की सुबह हजारीबाग में ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में हुई थी तीन की मौत मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी डीलर प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू, एलआइसी एजेंट अभय कुमार व टावर मेंटेनेंस कर्मचारी रोशन कुमार ठाकुर का शव झारखंड के हजारीबाग से रविवार की अहले सुबह जैसे ही शहर पहुंचा,तो पंखा टोली व खबड़ा में चीत्कार […]
शनिवार की सुबह हजारीबाग में ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर में हुई थी तीन की मौत
मुजफ्फरपुर : प्रोपर्टी डीलर प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू, एलआइसी एजेंट अभय कुमार व टावर मेंटेनेंस कर्मचारी रोशन कुमार ठाकुर का शव झारखंड के हजारीबाग से रविवार की अहले सुबह जैसे ही शहर पहुंचा,तो पंखा टोली व खबड़ा में चीत्कार मच गया. तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
परिजन शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो रहे थे. यह दृश्य देख मुहल्ले के लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे. प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू व टावर मेंटेनेंस कर्मचारी रोशन ठाकुर का अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट में हुआ. वहीं, एलआइसी एजेंट अभय कुमार का मीनापुर स्थित पैतृक गांव में मुखाग्नि दी गयी. देर शाम तक वार्ड पार्षद संतोष महराज व मुहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने जताया शोक : राजरप्पा मंदिर से लौटने के दौरान सड़क हादसे में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के विश्वविद्यालय मंडल के अध्यक्ष सह प्रोपर्टी डीलर प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू की मौत पर जिला भारतीय जनता पार्टी की ने शोक प्रकट किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हादसे में हमने समाज के एक उभरते नेता को खो दिया. उन्होंने कम समय में ही दलित समाज में अपनी अच्छी पकड़ बनायी थी. संगठन के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
शोक प्रकट करने वालों में सांसद अजय निषाद, विधायक केदार गुप्ता, अशोक सिंह, बेबी कुमारी, वीणा देवी, राजू सिंह, अजय कुशवाहा, अरुण सिंह, अर्जुन राम, भगवान लाल सहनी व मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
पति के बीमार होने की मिली थी सूचना
टावर मेंटेनेंस कर्मचारी की पत्नी सिंपी अपने दो माह के बेटे का ग्रह कटवाने के लिए अपने माता-पिता के यहां नयी दिल्ली गयी थी. शनिवार की दोपहर सिंपी को मुहल्ले के लोगों ने यह सूचना दी कि उसके पति की तबीयत खराब है. डॉक्टर के यहां भर्ती है. पति के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद वह आनन-फानन में बस पकड़कर रविवार की दोपहर शहर पहुंची.
जैसे ही वह अपने दरवाजे पर पहुंची, तो पति का शव रखा देख वह जमीन पर गिर गयी. परिवार के लोगों ने उसे होश में लाया. लेकिन, वह बार-बार शव से लिपट कर बेहोश हो रही थी. सिंपी के चीत्कार को देख लोगों के भी आंसू नहीं रुक रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement