कुढ़नी, मुजफ्फरपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कैप्टन जयनारायण निषाद ऐसे देशभक्त हैं जो देशहित में पार्टी बदलते हैं. जब भी चुनाव आता है, वे नयी पार्टी में चले जाते हैं. पिछली बार जदयू में थे. इस बार पुत्र सहित भाजपा में आ गये. लेकिन, जनता इस बात को खूब समझ रही है. मेरे विकास कार्य से कीचड़ सूख चुका है. ऐसे में कमल नहीं खिल सकता. सीएम रविवार को कुढ़नी प्रखंड के केरमा खेल मैदान में पार्टी प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे.
उन्होंने कहा, मैं जनता दरबार में काम के बदले मजदूरी मांगने आया हूं. बिहार के साढ़े दस करोड़ लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं. यहां के बच्चे हमारे बच्चे हैं. कुछ लोगों को अपने परिजनों को राजनीति में स्थापित करने की चिंता है. लेकिन मुङो बिहार के लोगों की चिंता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, यह भ्रष्टाचारी पार्टी है. लालू व कांग्रेस मतलब साधने के लिए एक हुए हैं. लेकिन जनता इन्हें समझ चुकी है. पिछले चुनावों में जनता इन्हें नकार चुकी है. सीएम ने कहा, देश आपसी एकजुटता से मजबूत होता है. बिहार की हालत काफी खराब थी. लोग शाम होते ही घर लौट जाते थे. अब स्थित बदल चुकी है. लोगों को देर-सबेर भी घर लौटने की चिंता नहीं रहती.
सीएम ने कहा, हमने 18 से 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. जहां नहीं है, वहां उसे पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अब हमें विशेष राज्य का दर्जा लेना है. इसके बाद कल-कारखाने लगेंगे और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. अभी जो ट्रेन खुलती है, उसमें बिहार के लोग जाते हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तब बाहर के लोग काम के लिए बिहार आयेंगे.
सभा को विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह व संजय सिंह, विधायक मनोज कुशवाहा, प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी, उमर नुरानी, जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, मुखिया शिव शंकर महतो, रामबाबू सिंह, दिलीप शाही, सुनील कुमार सिंह, गुड्डू पटेल आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार अबोध ने किया.