11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित कपूर व डॉ परवेज के खिलाफ लुकआउट नोटिस

िशकंजा . दोनों की गिरफ्तारी का जारी हो चुका है वारंट मुजफ्फरपुर : बीफ कारोबारी अंकित कपूर व डॉ परवेज आलम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. दो दिन पहले कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे दिल्ली के अंकित कपूर व मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के मेंहदी हसन चौक […]

िशकंजा . दोनों की गिरफ्तारी का जारी हो चुका है वारंट

मुजफ्फरपुर : बीफ कारोबारी अंकित कपूर व डॉ परवेज आलम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. दो दिन पहले कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे दिल्ली के अंकित कपूर व मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के मेंहदी हसन चौक निवासी डॉ परवेज आलम के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. एसएसपी विवेक कुमार की अनुशंसा के बाद पुलिस मुख्यालय ने दोनों फरार वारंटियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसकी पुष्टि सीआइडी के एडीजी विनय कुमार ने की. देश के सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सभी खुफिया एजेंसियों को दोनों का फोटो उपलब्ध करा दिया गया है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि दोनों विदेश भागने की तैयारी में हैं.
दरअसल, बीते सोमवार को बेला इंडस्ट्री एरिया में लेदर फैक्टरी के नाम पर चल रहे बीफ कारोबार का खुलासा हुआ था. पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में बीफ बरामद होने के साथ-साथ बिजली के कनेक्शन समेत बहुत सारे कागजात में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग कई प्राथमिकियां दर्ज की हैं. इसमें अंकित कपूर व डॉ परवेज को बीफ कारोबार
अंकित कपूर व डॉ परवेज
का मुख्य सरगना बताया गया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पहले ही एसआइटी गठित हो चुकी है.
विदेश फरार होने के आशंका पर जारी की गयी नोटिस. माफिया अंकित कपूर का बीफ को चाइना सहित अन्य देशों में सप्लाइ करता था. इस धंधे से जुड़े विदेश के कारोबारियों से उसका संपर्क है. बीफ व्यवसाय के उद‍्भेदन के बाद पीछे लगी पुलिस से बचने के लिए उसके विदेश फरार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. देश से बाहर जाने से रोकने के लिए एसएसपी विवेक कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए लुक आउट नोटिस की अनुशंसा की है. एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार भी शुक्रवार की देर शाम उक्त नोटिस को अनुशंसित कर केंद्रीय गृह विभाग को भेज दिया है. गृह विभाग देश के सभी पुलिस मुख्यालय,एयरपोर्ट,प्रमुख रेलवे जंक्शन व बंदरगाह पर फोटो के साथ उसकी पूरी कुंडली भेजेगी. इसके बाद देश के किसी भी कोने में उसे देखे जाने पर पुलिस दबोच लेगी.
एसएसपी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने की कार्रवाई
बेला इंडस्ट्रियल एिरया से बीफ कारोबार का हुआ था खुलासा
एसएसपी विवेक कुमार ने अंकित और परवेज के खिलाफ लुक आउट नोटिस की अनुशंसा की थी. उसे अनुशंसित कर केंद्रीय गृह विभाग को भेज दिया गया है.
विनय कुमार, एडीजे, सीआईडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें