नगर विकास एवं आवास मंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता
Advertisement
स्मार्ट रोड नेटवर्क व ड्रेनेज पर मंथन कल
नगर विकास एवं आवास मंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता प्रधान सचिव के अलावा मीटिंग में पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी होंगे मौजूद मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) की चयन प्रक्रिया शुरू करने के साथ शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. पीएमसी चयन प्रक्रिया नौ मार्च तक फाइनल होगी, लेकिन नगर […]
प्रधान सचिव के अलावा मीटिंग में पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी होंगे मौजूद
मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) की चयन प्रक्रिया शुरू करने के साथ शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. पीएमसी चयन प्रक्रिया नौ मार्च तक फाइनल होगी, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तहत तेजी से स्मार्ट रोड नेटवर्क व ड्रेनेज सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है. तीन फरवरी को इन दोनों मुद्दों पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के यहां मीटिंग बुलायी गयी है. मीटिंग की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा करेंगे. प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के अलावा तमाम पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों की इसमें मौजूदगी होगी. निगम के साथ जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. मीटिंग में शहर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी रखनेवाले विभागीय इंजीनियर के अलावा स्थानीय आर्किटेक्ट को भी बुलाया गया है.
83 सरकारी बिल्डिंगों पर स्थापित होंगे सौर ऊर्जा सिस्टम : बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सौर ऊर्जा सिस्टम को स्थापित करने के लिए नगर निगम ने शहर के 83 सरकारी बिल्डिंग को चिह्नित किया है. स्मार्ट सिटी अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट के तहत ब्रेडा को इन बिल्डिंग पर सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा गया है. 24 जनवरी को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद नगर आयुक्त ने ब्रेडा को पत्र लिखा है. इसमें डीएम कार्यालय व उनके आवास, रेलवे बिल्डिंग, आयुक्त कार्यालय, आयुक्त के सचिव आवास समेत 83 राज्य व केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सरकारी ऑफिस व आवास के बिल्डिंगों को चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement