स्पेशल ट्रेन को सिग्नल देने के चक्कर में आधे घंटे तक रुकी रही पटना-जयनगर इंटरसिटी
Advertisement
मिलिट्री स्पेशल ट्रेन की लाइट खराब, जंकशन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही
स्पेशल ट्रेन को सिग्नल देने के चक्कर में आधे घंटे तक रुकी रही पटना-जयनगर इंटरसिटी ट्रेन के दो कोचों की खराब हो गयी थी लाइट विद्युत कर्मियों ने लाइट ठीक की, फिर जवानों ने खोलने दी ट्रेन मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से मेघालय के लिए रवाना होने वाली मिलिट्री स्पेशल ट्रेन गुरुवार की शाम डेढ़ […]
ट्रेन के दो कोचों की खराब हो गयी थी लाइट
विद्युत कर्मियों ने लाइट ठीक की, फिर जवानों ने खोलने दी ट्रेन
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से मेघालय के लिए रवाना होने वाली मिलिट्री स्पेशल ट्रेन गुरुवार की शाम डेढ़ घंटे तक जंक्शन पर रुकी रही. स्पेशल ट्रेन के शाम छह बजे खुलने का समय निर्धारित था, लेकिन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर दो कोच का लाइट खराब रहने के कारण ट्रेन साढ़े सात बजे तक खड़ी रही. ऑपरेटिंग विभाग ने समय से ट्रेन को खोलने के लिए सिग्नल दिया, तभी एसएसबी के जवानों ने लाइट खराब होने की बात कहते हुए ट्रेन खोलने से रोक दिया. आनन-फानन में विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंच लाइट को ठीक किया. इसके बाद गाड़ी डेढ़ घंटे बाद साढ़े सात बजे रवाना हुई. इधर, स्पेशल ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना करने के चक्कर में पटना से जयनगर जानेवाली इंटरसिटी भी जंक्शन पर आधे घंटे तक खड़ी रही. इंटरसिटी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी थी. अधिक देर तक इंटरसिटी के रोके जाने के कारण यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement