मुजफ्फरपुर : मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. सोमवार को सूर्य व बादलों की आंख-मिचौनी के कारण दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया. सुबह में कुहासा होने के बाद दिन चढ़ने के साथ धूप निकली, लेकिन कुछ ही देर में बादल छाने से धूप की तपिश कम हो गयी. इससे शाम ढलने के साथ ही ठंड बढ़ गयी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में देर सुबह तक हल्का से मध्यम कुहासा रह सकता है. इससे सामान्य से अधिक ठंड फिलहाल बनी रहेगी.
पछिया हवा चलने से सुबह व शाम में कनकनी महसूस होगी. दिन का तापमान कभी सामान्य से कम, तो कभी अधिक रहेगा. अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री व न्यूनतम 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत एवं दोपहर में 55-60 प्रतिशत तक रह सकता है. औसतन 8 से 11 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी.