बेला फेज टू में बीफ फैक्टरी के खुलासे के बाद प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल
Advertisement
घेरे में पुलिस-प्रशासन, डायरी से खुलेगा राज
बेला फेज टू में बीफ फैक्टरी के खुलासे के बाद प्रशासन की सक्रियता पर उठे सवाल मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में बीफ फैक्टरी के भंडाफोड़ के बाद बेला पुलिस के साथ ही प्रशासन के कई अधिकारी भी कटघरे में है. पुलिस टीम को फैक्टरी की छत से एक डायरी मिली है. जिसमें रुपये के […]
मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में बीफ फैक्टरी के भंडाफोड़ के बाद बेला पुलिस के साथ ही प्रशासन के कई अधिकारी भी कटघरे में है. पुलिस टीम को फैक्टरी की छत से एक डायरी मिली है. जिसमें रुपये के लेन-देन का जिक्र है.डायरी में नये साल पर बेला पुलिस को पांच हजार और प्रशासन काे एक लाख पैंसठ हजार रुपये दिये जाने की बात भी लिखी है. दिल्ली से आयी टीम ने पुलिस पर सहयोग नहीं करने के भी आरोप लगाये है. सदस्य सुमंत कुमार ने बताया कि रविवार की रात ही ऑफिसर नीरू गुप्ता बेला स्थित फैक्ट्ररी के पास पहुंच गयी थी. पूरी जानकारी लेने के बाद जब बेला थाना पहुंची तो पुलिस ने साथ चलने से इनकार कर दिया.
कई बार आग्रह करने के बाद पुलिस टीम फैक्टरी पहुंची. लेकिन उसे बाहर ही रोक दिया. कुछ देर बाद पुलिस बाहर निकल कुछ भी नहीं होने की बात कह लौट गयी.नीरू थाने पहुंच फिर से रेड करने की बात कहीं, तो पुलिस ने उसे ही थाने में दो घंटे तक बैठा लिया. दिल्ली के एक वरीय अधिकारी से बात कराने पर टीम दुबारा गयी तो अंदर जाने से मना किया. लेकिन वह जबरन उनके साथ फैक्टरी के अंदर चली गयी.बीफ पैक करने वाले कार्टन देखे. लेकिन पुलिस फिर यह कहते हुए उन्हें बाहर लेकर आ गयी कि फैक्टरी बंद है. एसएसपी विवेक कुमार से बात होने पर मिठनपुरा पुलिस की मदद से रेड किया गया तो सारी बातें सामने आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement