19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदी वैन पलटी, दो धराये

40 िकलोमीटर पीछा कर टीम ने दबोचा सकरा : बगाही गांव में रविवार की शाम शराब से लदा पिकअप पलट गयी. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम वैन का पीछा कर रही थी. मौके से दो युवकों को पकड़ लिया गया. दोनों युवकों को सकरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है़ करीब […]

40 िकलोमीटर पीछा कर टीम ने दबोचा
सकरा : बगाही गांव में रविवार की शाम शराब से लदा पिकअप पलट गयी. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम वैन का पीछा कर रही थी. मौके से दो युवकों को पकड़ लिया गया.
दोनों युवकों को सकरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है़ करीब 50 कार्टन शराब बरामद की गयी है. इसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है. समस्तीपुर से पिकअप पशु आहार के साथ शराब लादकर मुजफ्फरपुर की ओर आने की सूचना उत्पाद निरीक्षक को मिली. मनियारी टौल प्लाजा के निकट उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी़ टीम को देखते ही पिकअप चालक बैक कर समस्तीपुर की ओर भागने लगा़ टीम उसका पीछा कर रही थी.
इस दौरान पिकअप बगाही गांव के निकट डंपर से टकराकर पलट गया़ वहीं, उसपर सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया़ पकड़े गये युवक ने पुलिस को अपना नाम चिंटू गायघाट थाना के लोमा निवासी व दूसरा मो सद्दाम गाड़ी चालक बताया. उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया है.
किराना दुकान से तीन बोतल शराब बरामद: सकरा. पुलिस ने रविवार की रात रूपनपट्टी चौक स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर तीन बोतल शराब बरामद कर ली. पुलिस के पहुंचने के पहले ही कारोबारी फरार हो गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र ने बताया कि जब्ती सूची बना कर केस दर्ज किया जायेगा.
यूटीएस काउंटर पर हंगामा करते शराबी गिरफ्तार:मुजफ्फरपुर. जंक्शन स्थित यूटीएस काउंटर पर शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अपना नाम पवन साह व घर समस्तीपुर बताया है. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें