Advertisement
दिखायी एकजुटता, शादी करेंगे सही उम्र में, दहेज न लेंगे-न देंगे
बाल विवाह व दहेज के विरोध में 14 लाख लोगों ने जोड़ा हाथ मुजफ्फरपुर : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को बनी मानव शृंखला ने जिले के इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया है. बीते साल 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में मानव शृंखला की तरह ही स्कूली बच्चों, […]
बाल विवाह व दहेज के विरोध में 14 लाख लोगों ने जोड़ा हाथ
मुजफ्फरपुर : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को बनी मानव शृंखला ने जिले के इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया है.
बीते साल 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में मानव शृंखला की तरह ही स्कूली बच्चों, नौजवानों व महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा. हर तबके व समाज के लोग एक-दूसरे के हाथ थामे मानव शृंखला के गवाह बने हुए थे. सुबह 11 बजे से ही शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर लोगों की चहलकदमी बढ़ गयी. घड़ी की सूई 12 पर जाते ही हाथ से हाथ जुड़ते गये और लंबी शृंखला बनती चली गयी.
कहीं महिलाएं बच्चों को गोद में लिये खड़ी थी, तो कहीं बड़े बुजुर्ग. हाथ में बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के नारे लिखे तख्तियां लिये स्कूल के छात्र व छात्राएं व बैंड-बाजा के साथ स्काउट गाइड के बच्चे माहौल को उत्सवी बनाये हुए थे. मानव शृंखला के दौरान वाहनों का आवागमन चालू रहने के बाद भी लोग कतार में लगते रहे. शहर में कुछ जगह लोग खुद ट्रैफिक का कमान भी संभाल रहे थे.
प्रशासनिक आंकडों के अनुसार जिले में 725 किलोमीटर में शृंखला बनायी गयी. इसमें 13 लाख 70 हजार 189 लोगों की मौजूदगी रही. जिले के सीमा क्षेत्र पर जिले के वरीय पदाधिकारी दल-बल के साथ मानव शृंखला की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement