11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर : बरौनी व दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते पूर्व की तरह इस वर्ष भी गरमी में समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04404/04403 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन तीन अप्रैल […]

मुजफ्फरपुर : बरौनी व दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते पूर्व की तरह इस वर्ष भी गरमी में समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04404/04403 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार एसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन तीन अप्रैल से 30 जून तक चलेगी. बरौनी से बुधवार व शनिवार एवं आनंद विहार से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04406/04405 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन दो अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. दरभंगा से मंगलवार व शुक्रवार एवं दिल्ली से सोमवार व गुरुवार को ट्रेन चलेगी.

दिल्ली से जंक्शन पहुंचे यात्री गायब
मुजफ्फरपुर जंक्शन से मुशहरी के दरधा के रहने वाले रामस्वार्थ शर्मा गायब हो गये. जंक्शन पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार की रात करीब नौ बजे आनंद विहार टर्मिनल से आने वाली डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतरे थे. मोबाइल पर परिजनों से बात भी की, लेकिन सुबह तक अपने घर नहीं पहुंचे. शुक्रवार की दोपहर बाद परिजनों ने जंक्शन पहुंच रेल पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. गायब यात्री दिल्ली में बढ़ई का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें