मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को मोतीझील, स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक व मालगोदाम चौक से अतिक्रमण हटाया गया. निगम के विधि शाखा प्रभारी ललन कुमार के नेतृत्व में सुबह से दोपहर तक में दो-दाे बार स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाया गया.
इस दौरान मजिस्ट्रेट व काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे, लेकिन मजिस्ट्रेट व पुलिस बल अतिक्रमण हटा जैसे ही आगे बढ़ रहे थे. पीछे से फिर दुकानदार सड़क पर कब्जा कर अपनी दुकानें सजा लेते थे. इस दौरान स्टेशन रोड में पुलिस कर्मी व खाद-बीज के दुकानदारों में जमकर बहस भी हुई. सुरक्षा कर्मियों ने सख्ती दिखायी तो दुकानदार वहां से फरार हाे गये.
रेलवे की सुस्ती से लग रहा अतिक्रमण : स्टेशन रोड में नगर निगम ने सड़क किनारे लगी दुकानों को हटा दिया है, लेकिन जंक्शन के चारों गेट के पास रेलवे के नाले व उसके किनारे एक दर्जन पान व गुटखा के दुकान बार-बार लगा दिया जा रहा है. निगम की टीम जब मौके पर पहुंचती है, तब सभी दुकानदार ठेला लेकर जंक्शन परिसर में पहुंच जाते हैं. रेलवे की तरफ से इन दुकानदारों के खिलाफ कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि पान-गुटखा के दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है. इसके बाद भी दुकान लगती है, तो अब प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया जायेगा.
आधा दर्जन दुकानदारों का जब्त किया बेंच : स्टेशन रोड में सड़क पर बेंच लगा कब्जा करने वाले आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ निगम ने सख्ती बरता है. उनके बेंच को जब्त कर लिया है. इसके अलावा बाकी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है.
विधि शाखा प्रभारी ललन कुमार के नेतृत्व में चला अभियान
अतिक्रमण हटाने के दौरान खाद-बीज के दुकानदारों से हुई बहस