मोतीपुर : अंजनाकोट गांव के पास गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर पलटने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान परसौनिया ग्राम कचहरी के सचिव अखिलेश दास के पुत्र के रूप में हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इंकार कर दिया. जानकारी के अनुसार बच्चा ट्रैक्टर पर बैठकर गांव लौट रहा था.
तभी अंजनाकोट के पास ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया. इससे टेलर सहित ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. शव को परिजन अपने घर ले गये. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची, तो रात का बहाना बनाकर परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया.