11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर किया जाम , एसएसपी से बोले-साहब, कब तक चलेगा मौत का खेल, कुछ ठोस उपाय करिए

गम और गुस्से में सर्राफा व्यवसायी. रोहित का शव आते ही परिजनों का बुरा हाल, कारोबािरयों में आक्रोश मामा के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी, चार हिरासत में मुजफ्फरपुर : स्वर्ण व्यवसायी रोहित हत्याकांड की प्राथमिकी उसके मामा विनय के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गयी है. नगर थाने में पदस्थापित दारोगा […]

गम और गुस्से में सर्राफा व्यवसायी. रोहित का शव आते ही परिजनों का बुरा हाल, कारोबािरयों में आक्रोश

मामा के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी, चार हिरासत में
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण व्यवसायी रोहित हत्याकांड की प्राथमिकी उसके मामा विनय के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गयी है. नगर थाने में पदस्थापित दारोगा धीरज कुमार ने गुरुवार को उनके घर पहुंच कर बयान लिया है. पुलिस इस घटना में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को दो-दो बार बैठक कर मामले के उद‍्भेदन के लिए सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिया है. वहीं सिटी एसपी ने नगर थानेदार व केस के आइओ धीरज कुमार के साथ बैठक कर तीन बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया है.
विशेष टीम का गठन
एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर दिया है. टीम में प्रशिक्षु आइपीएस कांतेश मिश्रा, नगर डीएसपी आशीष आनंद, पूर्वी डीएसपी गौरव पांडे, नगर थानेदार केपी सिंह, एसआइटी और सर्विलांस के सभी पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. देर शाम करीब सात बजे एसएसपी ने गठित टीम द्वारा कार्रवाई की समीक्षा भी की. इस दौरान कई निर्देश भी दिये गये.
किसका आया था फोन
रोहित को गोली मारने वाले अपराधी के मोबाइल पर लगातार रिंग बज रहा था. पुलिस अब टावर डंप के माध्यम से यह पता कर रही है कि मोबाइल पर किसका फोन बज रहा था. इधर, हत्याकांड के बाद नगर पुलिस को सूचना मिली कि पानीकल चौक पर शराब की पार्टी में अपराध की योजना बनायी गयी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिसने चार लोगों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके मोबाइल टावर लोकेशन की भी जानकारी ली जा रही है.
छोटे भाई राहुल ने दी मुखाग्नि, तो फफक पड़े लोग
मुजफ्फरपुर. छोटे भाई राहुल ने देर शाम मुखाग्नि दी. मुंबई स्थित आइआइटी के फाइनल इयर के छात्र राहुल भाई की हत्या की खबर सुनते ही शहर के लिए चल दिया. शाम पांच बजे उसके यहां पहुंचने के बाद सिकंदरपुर स्थित आश्रमघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि देने के बाद फफक रहे राहुल को देख वहां उपस्थित लोग अपने आप पर काबू नहीं रख पाये. पाेस्टमार्टम के बाद अपराह्न करीब तीन बजे दरवाजे पर शव पहुंचने के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया. पिता के मित्र कृष्णा कुमार ने कहा कि हमेशा बड़े जनों को आदर देनेवाले रोहित की इस तरह से मौत नहीं होनी चाहिए थी.
दो दिन पूर्व ही अपने जन्म दिन पर वह काफी खुश था. सुबह-सुबह मिठाई का डिब्बा लिये बाजार के सभी बुजुर्गों के पास पहुंच उन्हें मिठाई खिला,चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया था. सबों ने उसे जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया था. हे भगवान,कोई क्या जानता था कि अनंत यात्रा पर निकलने से पूर्व वह अपने अभिभावकों से आशीर्वाद ले रहा है. भगवान को भी दया नहीं आयी.
मुजफ्फरपुर : एसएसपी साहब, कुछ करिए, आखिर कब तक मौत का खेल चलता रहेगा. अब तो व्यवसायी अपने दुकान में भी सुरक्षित नहीं रहे. ऐसी ही परिस्थिति रही, तो शहर में एक भी व्यवसायी नहीं बचेगा. आज रोहित की गोली मारकर हत्या की गयी. कल मेरी भी बारी हो सकती है. सर, आपकी पुलिस शाम तो छोड़िए दि न में भी इतने बड़े आभूषण मंडी में गश्त लगाती नहीं दिखती है. स्थिति बहुत बिगड़ गयी है. अगर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया ,तो हर दूसरे- तीसरे दिन किसी न किसी की हत्या होगी. यह बातें रोहित के शव के साथ सरैयागंज टावर पर प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने एसएसपी विवेक कुमार से कही.
एसएसपी बोले : होगी विशेष गश्ती
एसएसपी विवेक कुमार ने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि शहर के आभूषण मंडी में विशेष गश्ती की जायेगी. नगर थानेदार को निर्देश दिया गया है. दोनों जगह पेट्रोलिंग के साथ- साथ विधिवत वाहन चेकिंग व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.
अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक बंद रहेगा बाजार
अंशु व राजा गिरोह सहित कई शूटरों पर नजर
इन बिंदुओं पर जांच का आदेश
भूमि कारोबार व सर्राफा व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा
मंडी में चोरी का सामान बिक्री के लिए आनेवाले आपराधिक गिरोह की गतिविधि
पूर्व के किसी विवाद और लूट सहित अन्य बिंदु
इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है पुलिस
दुकान में पहुंचे अपराधी लूटने के बजाय सीधे गोली क्यों चलायी,जबकि गल्ला और आभूषण सामने था
मौका मिलने के बाद भी अपराधियों ने आभूषण या नकदी क्यों नहीं लूटा
अगर मौके पर पहुंचे अपराधी सुपारी किलर थे. आखिर किसने और क्यों हत्या की सुपारी दी.
मुजफ्फरपुर : हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए पुलिस की नजर सीतामढ़ी व मोतिहारी के शूटरों पर भी है. पुलिस पूर्व की घटनाओं में शामिल अपराधियों की फाइल खंगाल रही है. फरवरी में सरैयागंज साकेत गली व दुर्गा स्थान रोड के कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट में शामिल अपराधियों के हुलिया का मिलान किया जा रहा है. 6 अप्रैल 2017 को अपराधियों ने बिस्कुट व्यवसायी ओपी अग्रवाल को लूटने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोली मार हत्या भी कर दी थी. हालांकि तीन माह बाद सीतामढ़ी मेें एक अपराधी पकड़ा गया था. नगर पुलिस ने भी मिठनपुरा से सूरज को गिरफ्तार किया था. उसने सीतामढ़ी के अपराधियों के नामों का खुलासा किया था. वह पूर्व डॉक्टर व भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस की उस पर
भी नजर है. 23 फरवरी को साकेत गली के कपड़ा व्यवसायी सुशील कुमार के कर्मचारी राजू पटेल से बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की थी.स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ी इस्माइल के रामनाथ को पकड़ लिया गया था. उसके निशानदेही पर मझौलिया निवासी इश्तेखार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसमें बैंक रोड के राजा का भी नाम आया था.
पुलिस तीनों अपराधी की गतिविधि का पता कर रही है. इसमें रामनाथ का हुलिया रोहित के हत्यारे से मिलने की बात सामने आ रही है. अहियापुर के सहबाजपुर निवासी अंशु कुमार उर्फ कंचन गिरोह भी पुलिस के रडार पर है. 16 मई को शातिर अपराधी अंशु कुमार,राहुल पासवान और छोटू पासवान को चतुर्भुज स्थान चौक से गिरफ्तार किया गया था. तीनों ने ने दुर्गा स्थान रोड में कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान को लूटने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोलीबारी भी कर दिया था.
इन बिंदुओं पर जांच का आदेश
भूमि कारोबार व सर्राफा व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा
मंडी में चोरी का सामान बिक्री के लिए आनेवाले आपराधिक गिरोह की गतिविधि
पूर्व के किसी विवाद और लूट सहित अन्य बिंदु
इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है पुलिस
दुकान में पहुंचे अपराधी लूटने के बजाय सीधे गोली क्यों चलायी,जबकि गल्ला और आभूषण सामने था
मौका मिलने के बाद भी अपराधियों ने आभूषण या नकदी क्यों नहीं लूटा
अगर मौके पर पहुंचे अपराधी सुपारी किलर थे. आखिर किसने और क्यों हत्या की सुपारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें