मुजफ्फरपुर : हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की नजर सीतामढ़ी व मोतिहारी के शूटरों पर भी है. पुलिस पूर्व की घटनाओं में शामिल अपराधियों की फाइल खंगाल रही है. फरवरी में सरैयागंज साकेत गली व दुर्गा स्थान रोड के कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट में शामिल अपराधियों के हुलिया का मिलान किया जा रहा है. 6 अप्रैल 2017 को अपराधियों ने बिस्कुट व्यवसायी ओपी अग्रवाल को लूटने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोली मार हत्या भी कर दी थी. हालांकि तीन माह बाद सीतामढ़ी मेें एक अपराधी पकड़ा गया था. नगर पुलिस ने भी मिठनपुरा से सूरज को गिरफ्तार किया था. उसने सीतामढ़ी के अपराधियों के नामों का खुलासा किया था. वह पूर्व डॉक्टर व भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस की उस पर
Advertisement
अंशु व राजा गिरोह सहित कई शूटरों पर नजर
मुजफ्फरपुर : हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की नजर सीतामढ़ी व मोतिहारी के शूटरों पर भी है. पुलिस पूर्व की घटनाओं में शामिल अपराधियों की फाइल खंगाल रही है. फरवरी में सरैयागंज साकेत गली व दुर्गा स्थान रोड के कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट में शामिल अपराधियों के हुलिया का मिलान किया जा रहा है. […]
भी नजर है. 23 फरवरी को साकेत गली के कपड़ा व्यवसायी सुशील कुमार के कर्मचारी राजू पटेल से बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की थी.स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ी इस्माइल के रामनाथ को पकड़ लिया गया था. उसके निशानदेही पर मझौलिया निवासी इश्तेखार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसमें बैंक रोड के राजा का भी नाम आया था.
पुलिस तीनों अपराधी की गतिविधि का पता कर रही है. इसमें रामनाथ का हुलिया रोहित के हत्यारे से मिलने की बात सामने आ रही है. अहियापुर के सहबाजपुर निवासी अंशु कुमार उर्फ कंचन गिरोह भी पुलिस के रडार पर है. 16 मई को शातिर अपराधी अंशु कुमार,राहुल पासवान और छोटू पासवान को चतुर्भुज स्थान चौक से गिरफ्तार किया गया था. तीनों ने ने दुर्गा स्थान रोड में कपड़ा व्यवसायी कमल तुलस्यान को लूटने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोलीबारी भी कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement