मुजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के बंगरा पहाड़पुर दियरा में नक्सली ऑपरेशन के दौरान लैंड माइंस बिछाने की सूचना पर गुरुवार को पारू विधायक अशोक सिंह की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी थी.
बताया जाता है कि विधायक नक्सल प्रभावित क्षेत्र जयमल डुमरी में एक निजी समारोह में शामिल होने गये थे. ऑपरेशन के दौरान वरीय अधिकारियों को लगातार नक्सलियों के संबंध में सूचना मिल रही थी. यह भी सूचना थी कि कहीं सड़क पर पेड़ काट कर गिराये जाने के बाद लैंड माइंस से विस्फोट किया जा सकता है.
सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में गश्त बढाते हुए विधायक को सतर्क कर दिया गया था. वही जयमल डुमरी गांव में सरैया व पारू पुलिस विधायक की सुरक्षा के लिहाज से पहुंच गयी थी.
खुफिया विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, विधायक नक्सलियों के हिट लिस्ट में शामिल है. शादी समारोह में कहीं भी उनके बेहिचक चले जाने से पुलिस अधिकारियों के परेशानी बढ गयी है. ऐसे में उन्हें बार-बार पुलिस के अधिकारी भी सतर्क रहने की हिदायत दे रहे है.