13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ठंड का टूटा िरकाॅर्ड, 18 साल में सबसे सर्द मंगल

मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर बर्फवारी से उत्तर बिहार भीषण शीतलहर की चपेट में है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री पहुंच गया. इससे पिछले 17 का रिकार्ड टूट गया. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 17 साल में नौ जनवरी (मंगलवार) का दिन सबसे सर्द था. दिन का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री […]

मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर बर्फवारी से उत्तर बिहार भीषण शीतलहर की चपेट में है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री पहुंच गया. इससे पिछले 17 का रिकार्ड टूट गया. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 17 साल में नौ जनवरी (मंगलवार) का दिन सबसे सर्द था. दिन का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री व न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच था. हालांकि, न्यूनतम तापमान सबसे कम 2013 के नौ जनवरी काे (एक डिग्री) दर्ज किया गया था.

ठंड से जिले में आठ लोगों की मौत हो गयी. सबसे अधिक तीन लोगों की मौत औराई में हुई. मौसम विशेषज्ञों की माने तो ठंड का यही तेवर अगले तीन दिनों तक रहने की आशंका है.

मकर संक्रांति से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कोल्ड बेव जारी रहने के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है.
हाड़ कंपाने वाली ठंड का सबसे खराब प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. वह तेजी से कोल्ड डायरिया और निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल में ठंड से पीड़ित 30 बच्चे और 40 बुजुर्ग इलाज कराने पहुंचे. वहीं एसकेएमसीएच में ठंड जनित रोगों से पीड़ित 23 मरीज भर्ती हुए. शीतलहर से पशु पक्षी के साथ ही फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हवा में नमी बढ़ने फसल पर पाला का खतरा बढ़ गया है.
देखें पेज तीन भी
आठ लोगों की गयी जान दो-तीन दिन तक नहीं बदलेगा मौसम, और गिर सकता है तापमान
अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री पहुंचा
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2001 19.8 7.2
2002 23.5 7.7
2003 14.6 5.3
2004 16 11.2
2005 21.5 7.8
2006 16.5 9.4
2007 21.6 6.4
2008 24.5 11.1
2009 22.7 11.5
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2010 21.4 6.2
2011 14.4 6.5
2012 21.8 13.9
2013 11.4 01
2014 17.5 5.7
2015 21.2 11.6
2016 24.2 10
2017 22.5 09
2018 11.3 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें