13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे स्कूल

निर्देश. बीइओ, अकाउंटेंट व जनशिक्षा कर्मियों की बैठक मुजफ्फरपुर : बिहार में बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए 21 जनवरी, 2018 को मानव शृंखला तैयार किया जायेगी. इसकी सफलता के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को बीबी कॉलेजिएट में सभी बीइओ, अकाउंटेंट व जन […]

निर्देश. बीइओ, अकाउंटेंट व जनशिक्षा कर्मियों की बैठक

मुजफ्फरपुर : बिहार में बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए 21 जनवरी, 2018 को मानव शृंखला तैयार किया जायेगी. इसकी सफलता के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को बीबी कॉलेजिएट में सभी बीइओ, अकाउंटेंट व जन शिक्षाकर्मियों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें डीइओ के साथ ही सभी डीपीओ भी थे. मानव शृंखला के लिए प्रखंड स्तर पर सभी स्कूलों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया. सरकार ने 21 जनवरी को मानव शृंखला तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर डीएम व डीडीसी के स्तर से सभी विभागों को निर्देश जारी किया गया है. सभी अधिकारियों से अभी से इसकी तैयारी शुरू करने व प्रखंड स्तर पर रूपरेखा तैयार करने को कहा गया.
वेतन निर्धारण में पारदर्शिता की हिदायत : डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने सभी बीइओ व अकाउंटेंट को वेतन निर्धारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाये. सीआरसी स्तर पर 100-100 शिक्षकों का वेतन निर्धारित करके उन्हें भेजा जाये, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे. बताया कि सातवां वेतनमान का निर्धारण जल्द ही कर लिया जाना है. इसके लिए कार्यालय के स्टाफ को भी जिम्मेदारी दी गयी है.
26 से छात्रों के अकाउंट में जायेगी राशि : सरकार के निर्देश पर 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक सभी लाभुक योजनाओं की राशि छात्र-छात्राओं के एकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. डीपीओ योजना लेखा नासिर हुसैन ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले आधार से जुड़े अकाउंट में ही राशि ट्रांसफर करने का निर्देश था, लेकिन प्रधान सचिव के आदेश के बाद बिना आधार लिंक्ड अकाउंट में भी राशि भेजी जायेगी. पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल व सेनेटरी नैपकिन के लिए कक्षा व वर्गवार सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए राशि भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें