मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रघई पुल के समीप हनुमान मंदिर से आगे हथियारबंद अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी. मृतक की पहचान खरार गांव के भज्जू पासवान के 24 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. वह बीए पार्ट टू का छात्र था. विपिन बुआ के घर गया था. गुरुवार सुबह ही बुआ के घर से लौटा था. दिन में पिताजी को दवा देने के बाद वह खरार मठ पर आ गया था. शाम में वह साइकिल से रघई पुल पर चला गया. इसी बीच बदमाशों ने गोली मार दी. उसके दाहिने बांह में तीन गोली लग गयी. उसे मीनापुर सीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
बीए के छात्र की गोली मार कर हत्या
मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रघई पुल के समीप हनुमान मंदिर से आगे हथियारबंद अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी. मृतक की पहचान खरार गांव के भज्जू पासवान के 24 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. वह बीए पार्ट टू का छात्र था. विपिन बुआ के घर […]
घटना की खबर मिलने पर सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम व मीनापुर थाना से पुलिस इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह व दारोगा सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस मीनापुर सीएचसी पहुंची. परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मीनापुर, सिवाइपट्टी व पानापुर ओपी पुलिस छापेमारी कर रही है.
रघई पंचायत के मुखिया चंदेश्वर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मीनापुर सीएचसी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मृतक के पिता भज्जू पासवान ने बताया कि घटना को लेकर सभी स्तब्ध है. तीन पुत्रों में विपिन सबसे बड़ा था. वह शहर में बीए पार्ट टू का छात्र है. मुंबई में मजदूरी करता है. बीए पार्ट टू का फॉर्म भरने के लिए उसे बुलाया गया था. 23 दिसंबर को वह फाॅर्म भरने शहर जाने वाला था.
सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई पुल के समीप की घटना
बीए पार्ट टू का छात्र था िवपिन कुमार
मुंबई से आया था परीक्षा फॉर्म भरने
पिता की दवा लाने के क्रम पर
अपराधियों ने की हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement