मुजफ्फरपुर: औराई पुलिस द्वारा शराब को लेकर जब्त सरकारी बस के मामले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामबालक यादव ने क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत की है. इसमें कहा है कि बस कंडक्टर प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया है कि पुपरी से जब गाड़ी सैदपुर पहुंची, तो उस समय में गाड़ी में बहुत भीड़ थी. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक निजी बस संचालक के प्रतिनिधि ने साजिश के तहत बस में शराब रखवा दी.
बेदौल ओपी के नजदीक बस के पहुंचते ही उसकी तलाशी हुई, जिसमें शराब मिली. इसके बाद पुलिस ने चालक व कंडक्टर को गाड़ी के साथ पकड़ लिया. एआरएम ने बताया कि पहले भी इस रूट में निजी बस ऑपरेटर द्वारा तीन सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले में पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है. इसको लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की जायेगी.