मुजफ्फरपुर : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जारंग हाईस्कूल में सभा के दौरान कहा कि विकास का काम विकेंद्रित तरीके हो रहा है. इससे ही समाज की तरक्की होगी. पंचायत के बाद गांव अब वार्ड में चार साल के अंदर हर घर नल, पक्की गली व इच्छुक लोगों को एक साल के अंदर बिजली कनेक्शन मिल जायेगा. शौचालय का निर्माण होने से लोगों को सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि आठ साल पूर्व निश्चय यात्रा के दौरान पूरे
विकेंद्रित तरीके से…
प्रदेश में वह 19 गांवों में ठहरे थे. छह फरवरी, 2009 को इसी स्कूल के मैदान में आये थे. उनके मन में संतोष का भाव पैदा हुआ है. वह यात्रा के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है. लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत हर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.महिलाओं के विकास के लिए उनकी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. महिलाओं का अभी आठ लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप गठित हैa, जिन्हें 10 लाख करने की योजना है.